उत्तराखंड सरकार श्रमिक हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध : मुख्यमंत्री धामी

हरिद्वार, 22 जून . उत्तराखंड के Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने Sunday को ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज में युवा कार्यकर्ता सम्मेलन और भारतीय मजदूर संघ की ओर से आयोजित स्वर्णिम 70 वर्ष समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. उन्‍होंने कहा कि Government श्रमिक हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है.

उन्होंने भारतीय मजदूर संघ की 70 वर्षों की उपलब्धियों, संघर्षों और योगदान को नमन करते हुए कहा कि यह संगठन श्रमिकों की आवाज को बुलंद करता आया है और Government श्रमिक हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. समारोह में बड़ी संख्या में संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी, श्रमिक नेता और सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे. कार्यक्रम के दौरान Chief Minister ने कुछ विशिष्ट कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी किया.

Chief Minister के आगमन को लेकर जिला प्रशासन और Police विभाग पूरी तरह सतर्क रहे. आयोजन स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.

Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “भारतीय मजदूर संघ श्रमिकों और उद्योगों दोनों के विकास के लिए अच्छा समन्वय बनाने का काम कर रहा है. हम यह भी सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहे हैं कि हमारे श्रमिकों को अच्छी सुविधाएं मिलें. Prime Minister के नेतृत्व में ऐतिहासिक निर्णय लिए गए हैं. उनके परिवार के कल्‍याण और उत्‍थान की चिंता की गई है. उत्तराखंड में भी हम उसी दिशा में काम कर रहे हैं. उत्तराखंड को समृद्ध और देश का श्रेष्‍ठ राज्‍य बनाने का संकल्‍प है, जिसमें श्रमिक भी अपना योगदान दे रहे हैं. भारतीय मजदूर संघ इस दिशा में निरंतर काम कर रहा है.”

उन्‍होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि इस समय चारधाम यात्रा चल रही है. चारधाम यात्रा में करीब 33 लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं, अन्‍य दर्शनीय स्‍थान पर भी बड़ी संख्‍या में लोग दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं.

मानसून को लेकर उन्‍होंने कहा कि इसको लेकर मॉक ड्रिल हो चुकी है, जिलाधिकारियों और केंद्र की एजेंसियों के साथ लगातार दो-तीन बैठकें हो चुकी है. मानसून के समय में राज्‍य को किसी न किसी आपदा का सामना करना पड़ता है. पिछले साल अत्‍यधिक बारिश और जलभराव की वजह से बाढ़ की स्थिति का सामना करना पड़ा था.

एएसएच/एबीएम