हरिद्वार, 29 अप्रैल . उत्तराखंड में सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए पुलिस ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है. उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दीपम सेठ ने मंगलवार को रोशनाबाद स्थित सिडकुल में नए पुलिस थाने का शिलान्यास किया.
इस अवसर पर जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रमेंद्र सिंह डोबाल सहित जिले के कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.
औद्योगिक गतिविधियों और आबादी में बढ़ोतरी के चलते थाने की ज़रूरत लंबे वक्त से महसूस की जा रही थी. स्थानीय उद्यमियों और निवासियों ने इस मांग को बार-बार उठाया था, जिसे अब मंजूरी मिल गई है. अब उम्मीद की जा रही है कि इससे कानून व्यवस्था बेहतर होगी और अपराधों पर लगाम लगेगी. और औद्योगिक क्षेत्र में निवेशकों का भरोसा बढ़ेगा.
उत्तराखंड के डीजीपी दीपम सेठ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम लोगों के लिए आज खुशी का अवसर है. यहां पर आज थाना सिडकुल का शिलान्यास किया गया है. थाने की लोकेशन बहुत अच्छी है. थाने के निर्माण के लिए भूमि का चयन अच्छी जगह किया गया है. मुझे उम्मीद है कि निर्माण एजेंसी द्वारा किया गया डिजाइन चयनित भूमि के अनुरूप है. निर्माण एजेंसी के डिजाइन को मैंने देखा है.
उन्होंने आगे कहा कि इसका निर्माण कार्य तेज गति से मॉनिटरिंग करके जल्द ही किया जाएगा. भविष्य में इसका विस्तार भी है. अगर भविष्य में कोई और साइबर पुलिस स्टेशन बनाया जाना है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बल है कि हमारे पुलिस स्टेशन के कर्मचारियों के आवास भी थाना परिसर में बनाए जाएं, यह सब भी इस योजना में शामिल किया गया है.
जानकारी के अनुसार, स्थानीय लोगों ने इस पहल का स्वागत किया है और इसे क्षेत्र के विकास के लिए एक सकारात्मक कदम बताया है.
–
एफजेड/