लोकसभा चुनाव के लिए उत्तराखंड कांग्रेस ने शुरू किया प्रचार अभियान

देहरादून, 3 अप्रैल . उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होने हैं. इसको लेकर कांग्रेस ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. बुधवार को प्रचार अभियान के तहत प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को पार्टी चुनाव चिह्न के बैज विधिवत पहनाए गए.

उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के मुख्य मीडिया समन्वयक राजीव महर्षि ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा को पार्टी चुनाव चिन्ह का बैज पहनाकर अभियान का श्रीगणेश किया. पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने भी प्रदेश अध्यक्ष का बैज अलंकरण किया. इसके बाद सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को बैज पहनाए गए.

मुख्य मीडिया समन्वयक राजीव महर्षि ने पार्टी नेताओं से आग्रह किया कि जनता से संवाद के समय हर कार्यकर्ता का पार्टी बैज दिखना चाहिए. यह बेशक चुनाव प्रचार का बहुत छोटा भाग है, मगर इससे न सिर्फ हमारा मनोबल बढ़ता है, बल्कि जनता के बीच ठोस पहचान भी बनती है और सार्थक संदेश जाता है.

कार्यक्रम में कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा, महामंत्री नवीन जोशी, प्रवक्ता दीप बोहरा, मीडिया पैनलिस्ट मोहन काला, सचिव गीताराम जायसवाल, विकास नेगी, मंजू त्रिपाठी समेत अन्य मौजूद थे.

स्मिता/एबीएम