उत्तराखंड: सीएम धामी ने राज्य को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लेने का किया आह्वान

देहरादून, 9 नवंबर . उत्तराखंड Sunday को अपना 25वां स्थापना दिवस मना रहा है. इस अवसर पर सूबे के Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को उत्तराखंड दिवस की बधाई दी. उन्होंने प्रदेश के लोगों से राज्य को ‘सद्भावपूर्ण, सशक्त और आत्मनिर्भर’ बनाने का संकल्प लेने का आह्वान किया.

देवभूमि कहे जाने वाले उत्तराखंड को 9 नवंबर, 2000 को उत्तर प्रदेश से अलग करके India का 27वां राज्य बनाया गया था. यह दिन एक जनांदोलन से संतुलित विकास, आस्था और आधुनिकता के एक आदर्श राज्य बनने की उसकी यात्रा को श्रद्धांजलि है.

Chief Minister कार्यालय के आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल से एक वीडियो संदेश शेयर किया गया. Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने अपने वीडियो संदेश में प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “यह हम सभी के लिए बहुत गौरव की बात है कि पिछले 25 वर्षों में देवभूमि उत्तराखंड ने विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं. स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यटन, संस्कृति, पर्यावरण संरक्षण और रोजगार के क्षेत्र में सराहनीय प्रगति की है, जिसके हम सभी साक्षी रहे हैं.”

सीएम धामी ने पिछले 25 वर्षों में राज्य की उपलब्धियों का श्रेय उत्तराखंड के गठन के लिए संघर्ष करने वाले लोगों और हजारों आंदोलनकारियों को दिया.

उन्होंने आगे कहा, “हमारी विरासत, सांस्कृतिक धरोहर, हमारी भाषा और हमारे कर्म, यहां के मेहनती देवतुल्य लोगों ने हमेशा यह साबित किया है कि उत्तराखंड अनंत संभावनाओं की भूमि है. देवभूमि उत्तराखंड मुक्ति की भूमि के साथ-साथ ज्ञान की भूमि के रूप में भी प्रसिद्ध है.”

सीएम ने कहा, “इस रजत जयंती पर आइए हम सब मिलकर यह संकल्प लें कि देवभूमि उत्तराखंड एक सामंजस्यपूर्ण, सशक्त और आत्मनिर्भर उत्तराखंड बने और देश के अग्रणी और सबसे सम्मानित राज्य के रूप में स्थापित हो.”

इस बीच, Prime Minister Narendra Modi Sunday को उत्तराखंड के रजत जयंती समारोह में शामिल होने के लिए देहरादून आएंगे. इस दौरान पीएम मोदी 8,140 करोड़ रुपए से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इनमें 930 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और 7,210 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है.

एससीएच/वीसी