उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी मंगलवार को कैबिनेट के साथ करेंगे रामलला के दर्शन

देहरादून, 20 फरवरी . उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को अपनी पूरी कैबिनेट के साथ रामलला के दर्शन और आशीर्वाद लेने के लिए अयोध्या जाएंगे. वह अपने कैबिनेट के साथ हनुमान गड़ी और रामलला के दर्शन करेंगे. साथ ही पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना करेंगे. यह जानकारी सोमवार को मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से दी गई.

मुख्यमंत्री धामी 20 फरवरी को दिन के लगभग 11:15 बजे अयोध्या धाम की हनुमानगढ़ी पहुंचेंगे, जहां दर्शन व पूजन करने के बाद रामलला के दर्शन-पूजन करेंगे.

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22जनवरी को बड़े धूमधाम से हुई थी. इसके बाद से रामलला के दर्शन करने के लिए नवनिर्मित मंदिर में भक्तों का तांता लगा हुआ है. हर रोज अयोध्या में लाखों की संख्या में भक्त रामलला के दर्शन करने पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री धामी भी अपने पूरे कैबिनेट के साथ रामलला के दर्शन करने वाले हैं.

स्मिता/एसजीके