उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी एम्स से डिस्चार्ज, सांस लेने में परेशानी के चलते हुए थे भर्ती

देहरादून/ऋषिकेश, 11 मार्च . उत्तराखंड के सैन्य कल्याण और कृषि मंत्री गणेश जोशी को ऋषिकेश एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया है. अब डॉक्टरों ने उनकी स्थिति सामान्य बताई है. वो डिस्चार्ज हो कर अपने घर आ गए हैं.

गणेश जोशी को सांस लेने में कुछ दिक्कत हो रही थी, जिसके कारण उन्हें ऋषिकेश एम्स में भर्ती किया गया था. स्थिति सामान्य होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

दरअसल, रविवार देर रात अचानक जोशी को सांस लेने में दिक्कत होने लगी, जिसके बाद उनके बेटे उन्हें लेकर ऋषिकेश एम्स गए, जहां डॉक्टरों की एक टीम ने उनका उपचार शुरू किया.

रात भर ऑब्जर्वेशन में रखने के बाद जब सोमवार को उनकी स्थिति सामान्य हो गई तो उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया.

गणेश जोशी मसूरी विधानसभा से विधायक हैं और धामी कैबिनेट में मंत्री के तौर पर उनके पास कृषि, कृषि शिक्षा समेत कई विभाग हैं.

स्मिता/