हल्द्वानी, 3 अगस्त . उत्तराखंड में हल्द्वानी की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने Prime Minister Narendra Modi के लिए रक्षाबंधन के अवसर पर रेशमी धागे से बनी राखी भेजी है. रेशम से बनी इन राखियों की देश के कई राज्यों में भारी मांग है.
रेशम विभाग के उपनिदेशक हेमचंद्र ने बताया कि इससे समूह की महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं. शुद्ध रेशम से बनी इन राखियों को पीएम के अलावा Chief Minister पुष्कर सिंह धामी और कृषि मंत्री गणेश जोशी को भेजा गया है.
हेमचंद्र ने से बातचीत में बताया कि पिछले साल प्रदेश में नवाचार शुरू किया था, जिसमें रेशम से कई आकर्षक उत्पाद बनाए थे. ऐसे उत्पाद देश में पहली बार बन रहे थे. महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने मात्र नौ माह में ही 9 लाख से ज्यादा का कारोबार करने में सफलता हासिल की है.
इस बार रक्षाबंधन के अवसर पर राखियां बनाई गई हैं. यह आकर्षक राखियों प्रदेश में ही नहीं, India के अन्य राज्यों में पहुंच चुकी हैं. इस राखी की मांग देश भर में है. राखी दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, हैदराबाद, बैंगलोर, Rajasthan , Lucknow, Gujarat और चंडीगढ़ तक भेजी जा चुकी हैं.
उन्होंने बताया कि रेशम विभाग से जुड़ी स्वयं सहायता समूह की महिलाएं रक्षाबंधन के अवसर पर रेशम से बनी राखी Prime Minister Narendra Modi, उत्तराखंड के Chief Minister पुष्कर सिंह धामी और कृषि मंत्री के लिए भेज रही हैं. इन राखियों की बिक्री से महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं. इन राखियों को बनाकर कुछ ही दिनों में समूह की महिलाओं ने लगभग 15 हजार के करीब कारोबार किया है. लोगों को यह राखी पसंद आ रही हैं, जिससे समूह को लगातार ऑर्डर मिल रहे हैं.
महिला सहायता समूह की अध्यक्ष किरण जोशी का कहना है कि समूह की महिलाएं पिछले कई महीनों से राखी बनाने में लगी हैं, जिसके माध्यम से महिलाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है. इस राखी की डिमांड देश के अन्य राज्यों से मिल रही है. यह राखी ईको फ्रेंडली है.
–
एएसएच/एएस