देहरादून, 30 अप्रैल . उत्तराखंड में मंगलवार को उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए. 10वीं में कुल 1 लाख 12 हजार 377 बच्चों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 1 लाख 179 परीक्षार्थियों ने 10वीं की परीक्षा पास कर ली है.
इस बार 10वीं का परीक्षा परिणाम 88.14 प्रतिशत रहा. जीआईसी गंगोलीहाट की छात्रा प्रियांशी रावत ने 500 में से 500 अंक हासिल किए हैं. वो इस बार की टॉपर रही.
वहीं मंगलवार को 10वीं के साथ ही 12वीं बोर्ड के भी परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए.
इस साल 12वीं में कुल 92 हजार 20 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 76 हजार 039 छात्रों ने परीक्षा पास की है.
इस बार 12वीं परीक्षा परिणाम 82.63 प्रतिशत रहा.
12वीं में पीयूष खोलीया और कंचन जोशी संयुक्त रूप से 498 अंक के साथ ज्वाइंट टॉपर बने.
–
स्मिता/