उत्तर प्रदेश की कानून व्‍यवस्‍था सबसे बेहतर : जगदंबिका पाल

New Delhi, 24 जून . उत्तर प्रदेश के इटावा में कथावाचक के साथ दुर्व्‍यवहार मामले पर सियासत तेज हो गई है. इस घटना को लेकर BJP MP जगदंबिका पाल ने उत्तर प्रदेश में कानून व्‍यवस्‍था को बेहतर बताया है. उन्‍होंने कहा कि इस मामले में प्रशासन कठोर कार्रवाई करेगा.

BJP MP जगदंबिका पाल ने समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान कहा कि देश के अन्‍य राज्‍यों की तुलना में उत्तर प्रदेश में कानून व्‍यवस्‍था सबसे अच्‍छी है, कहीं कोई कानून तोड़ने की कोशिश करेगा या किसी को अपमानित करेगा तो उसके लिए निश्चित तौर से शासन और प्रशासन कठोर कार्रवाई करेगा.

BJP MP जगदंबिका पाल ने संजय राउत और कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लिया. उन्‍होंने कहा, “संजय राउत और कांग्रेस पार्टी हमेशा अपने बयानों के माध्यम से देश का अपमान करने की कोशिश करते हैं. आज पूरी दुनिया India से सीख रही है. हमारे सशस्त्र बलों ने Pakistan और पीओके में घुसकर नौ आतंकवादी ठिकानों को सटीक निशाना बनाया. भारतीय सेना ने Pakistan और पाक के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों को सटीकता के साथ निशाना बनाकर निष्प्रभावी कर दिया. Pakistan को दिए गए संदेश ने उसे दुनिया के सामने कांपने पर मजबूर कर दिया है.”

उन्‍होंने पाकिस्‍तान के दोहरे चरित्र को उजागर करते हुए कहा कि एक तरफ पाकिस्‍तान डोनाल्‍ड ट्रंप को नोबल पुरस्‍कार देने की वकालत कर रहा था, दूसरी तरफ ईरान पर हमले के दौरान उसने अमेरिका की निंदा कर डाली. India की नीति स्‍पष्‍ट करते हुए उन्होंने कहा कि किसी समस्‍या का समाधान युद्ध नहीं बल्कि शांति है. India ने दोनों देशों ईरान-इजरायल के बीच में शांति की अपील की है.

दरअसल, इटावा के थाना बकेवर इलाके के दान्दरपुर गांव में कथा के दौरान कथावाचक और उनके सदस्यों के साथ से किसी ने जाति पूछ ली. कहासुनी के बाद ग्रामीणों ने घेरकर पहले कथा वाचक के बाल कटवाए और नाक भी रगड़वाई. इसके बाद से इस मामले में सियासत तेज हो गई है.

एएसएच/जीकेटी