ग्रेटर नोएडा, 21 मार्च . यूपी रेरा (उत्तर प्रदेश रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी) की 166वीं बैठक में 18 नई परियोजनाओं को पंजीकृत किया गया, जिनमें से 10 परियोजनाएं एनसीआर क्षेत्र में हैं. सबसे अधिक 6 परियोजनाएं गौतम बुद्ध नगर में स्वीकृत की गईं. इसके अलावा, 8 परियोजनाओं का पंजीकरण विस्तार किया गया, जिससे निर्माण कार्य पूरा करने का रास्ता साफ हुआ.
नई पंजीकृत परियोजनाओं में कुल 3,110 करोड़ रुपए का निवेश होगा और 4,774 आवासीय एवं व्यावसायिक इकाइयों का निर्माण किया जाएगा. इनमें से अकेले गौतम बुद्ध नगर में 2,355 करोड़ रुपए का निवेश होगा, जो कुल निवेश का 76 प्रतिशत है तथा 3,722 नई यूनिट्स बनेंगी.
इसके अलावा, लखनऊ, गाजियाबाद, अयोध्या, मथुरा, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, हापुड़ और झांसी में भी परियोजनाएं विकसित की जाएंगी. रेरा द्वारा पंजीकरण विस्तार के सभी 8 मामलों को भी मंजूरी दी गई, सभी गौतम बुद्ध नगर के हैं. इन परियोजनाओं के पूरा होने से 4,946 आवंटियों को उनके आवास मिलेंगे. इनमें से 3 परियोजनाएं अमिताभ कांत कमेटी की संस्तुतियों के तहत हैं, जिसमें 2,478 यूनिट्स का निर्माण पूरा किया जाएगा.
बैठक में यह पाया गया कि कई प्रमोटर्स अपने पंजीकरण आवेदन को सही तरीके से नहीं भरते, जिससे प्रक्रिया में देरी होती है. इसे ध्यान में रखते हुए, उत्तर प्रदेश रेरा ने निर्णय लिया है कि प्रमोटर्स और उनके कर्मचारियों को लखनऊ मुख्यालय में प्रशिक्षित किया जाएगा ताकि वे रेरा पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन सही तरीके से भर सकें. साथ ही, वे रेरा हेल्पडेस्क से भी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.
उत्तर प्रदेश रेरा के अध्यक्ष संजय भूसरेड्डी ने कहा कि उनका प्रयास है कि सभी परियोजनाओं का पंजीकरण सही ढंग से हो, ताकि खरीदारों को पूरी जानकारी मिले और निर्माण कार्य बिना बाधा के पूरा हो सके. इसके साथ ही सभी परियोजनाओं पर पूरी तरह निगरानी भी रखी जाएगी.
–
पीकेटी/एबीएम