उत्तर प्रदेश : अब मरियम के साथ होगा न्याय, आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बहराइच, 24 अगस्त . मरियम की तहरीर पर आखिरकार जरवल थाने की पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपी और उसके घरवालों के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर रही है.

मरियम ने शनिवार को बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मेरा मेडिकल जांच भी कराया गया है. मेरी मांग है कि सरकार और पुलिस मेरे पति और ससुराल वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे.

दरअसल, उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले की निवासी मरियम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विकास कार्यों की तारीफ की थी. इसके कारण उसके पति ने उसे जलाने की कोशिश की और तीन तलाक दे दिया.

मरियम का निकाह अयोध्या के दरवाजा निवासी अरशद के साथ दिसंबर 2023 में हुआ था. दोनों खुशी से साथ रह रहे थे और सब कुछ ठीक चल रहा था. मरियम को अपना ससुराल अयोध्या बहुत पसंद आ रहा था. यहां का वातावरण, माहौल, और आबोहवा से वह बहुत खुश थी. इसके ल‍िए मरियम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ कर दी. यह बात उसके पति अरशद को नागवार गुजरी.

अरशद आग बबूला हो गया. उसने गुस्से में आकर मरियम के ऊपर गर्म दाल फेंक दी और उसे तीन तलाक दे द‍िया.

मरियम ने कहा, “मैं गांव की रहने वाली हूं. जब मैं अयोध्या आई तो मुझे बहुत अच्छा लगा. इसलिए मैं अपने पति से पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ कर दी. इस पर वह गुस्सा हो गए और झगड़ा कर घर से निकाल दिया. लोगों ने सुलह करा कर मुझे दोबारा अपने पति के पास भेजा, लेकिन वह मेरे साथ मारपीट करने लगे. मेरे ऊपर गर्म दाल डालकर जलाने की कोशिश की और तीन तलाक कह दिया.”

वहीं पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने शनिवार को बताया कि मामले का संज्ञान लिया गया है. महिला की शिकायत पर उसके पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. सुसंगत धाराओं में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पुल‍िस आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है.

एसएम/