उद्यमियों के लिए बड़ा प्लेटफॉर्म बनकर उभर रहा  ‘उत्तर प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय ट्रेड शो’

ग्रेटर नोएडा, 26 सितंबर . इंडिया एक्सपो सेंटर एवं मार्ट में ‘उत्तर प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय ट्रेड शो’ नए उद्यमियों के लिए वरदान साबित हो रहा है. अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर का मंच मिलने से उद्यमी ना केवल उत्साहित हैं, बल्कि योगी सरकार द्वारा कारोबार को बढ़ाने के लिए बड़ा प्लेटफॉर्म देने और प्रोत्साहन से भी काफी खुश हैं.

उनका कहना है कि इतने बड़े मंच पर अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाना काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि यहां उनके उत्पादों को ना केवल भारत, बल्कि भारत के बाहर से आने वाले खरीदारों से भी काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, जो उनके कारोबार को बढ़ाने के लिए मील का पत्थर साबित होगा.

‘उत्तर प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय ट्रेड शो’ युवा उद्यमियों के लिए कितना महत्वपूर्ण है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस शो के एक्‍सपोर्ट पवेलियन में आए लगभग 400 एक्सपोर्टर्स में 277 नए हैं, इनमें अधिकांश एक्सपोर्टर्स ऐसे हैं, जिन्होंने दो-तीन साल पहले ही अपना कारोबार शुरू किया है. इस प्रदर्शनी में उनके उत्पादों को काफी पसंद किया जा रहा है और बायर्स उनके उत्पादों की खरीदारी में काफी रुचि दिखा रहे हैं.

सिद्धार्थनगर के युवा कारोबारी दिलीप चौहान ने सीए की अच्छी खासी नौकरी छोड़कर ‘दिव्‍यम आहार’ नाम से अपना स्टार्टअप शुरू किया है, जो अब गति के साथ आगे बढ़ रहा है. दिलीप चौहान कहते हैं, हम काला नमक राइस बनाते हैं, जिससे काफी अच्छा रिस्पॉन्स आ रहा है. सरकार जिस तरह स्टार्टअप को बढ़ावा दे रही है, वह हम जैसे युवाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो रहा है. हमें भारत के साथ ही विदेशों से भी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. यह सब सरकार के सपोर्ट और प्रोत्साहन से संभव हो पा रहा है.

‘चीनी मिट्टी इंडिया’ की फाउंडर मथुरा निवासी गार्गी गौर भी अंतरराष्ट्रीय ट्रेड फेयर जैसा मंच मिलने से काफी उत्साहित हैं. उन्‍होंने कहा, हमें दूसरी बार इस ट्रेड फेयर में शामिल होने का मौका मिला है. पिछली बार भी हमें बहुत अच्छा अवसर मिला था. हमारे पास बहुत सारी एजेंसी के लोग आए थे. इस बार भी बहुत उत्साहित हैं, इंडिया के अलावा बाहर के देशों से भी लोग आ रहे हैं.

टेराकोटा उत्‍पाद का कारोबार करने वाले गोरखपुर के युवा उद्यमी सहर्ष ने कहा कि यहां आयोजित हुए बी-टू-बी सेशन के माध्यम से उन्हें काफी रिस्पांस मिला है. इसमें बहुत सारे एक्सपोर्टर्स से कनेक्ट होने का मौका भी मिला. हमारे उत्‍पादों को काफी पसंद किया जा रहा है. हाल में ही जर्मनी, नेपाल और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में भी निर्यात करने का अवसर मिला है.

हाथ से भगवानों की पोशाक बनाने का व्यवसाय करने वाली मथुरा निवासी कीर्ति ने कहा कि ‘यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो’ जैसा मंच मिलना मेरे लिए बहुत ही बड़ी बात है. हमने पिछले साल भी यहां स्टॉल लगाया था, तब भी बहुत अच्छा रिस्पांस मिला था.

एससीएच/एबीएम