उत्तर प्रदेश की सरकार कानून व्यवस्था चलाने में असफल साबित हुई है : सुरेंद्र राजपूत

नई दिल्ली, 18 अक्टूबर . कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने शुक्रवार को से बात की. उन्होंने बहराइच मामले में मुख्य आरोपी के एनकाउंटर, यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव पर प्रतिक्रिया दी.

कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने कहा, “आरोपियों को पकड़ा जाना चाहिए. इसके बाद अदालत के सामने पेश किया जाना चाहिए. आरोपियों को सजा देने का काम अदालत का है. लेकिन जिस तरह से यूपी पुलिस एनकाउंटर कर रही है यह जघन्य अपराध है. क्योंकि एनकाउंटर होते नहीं हैं यह कराए जाते हैं.”

उन्होंने कहा, “एनकाउंटर का मतलब कानून का उल्लंघन करना है. पुलिस को चाहिए कि वह आरोपियों को पकड़े. जिन लोगों ने घर जलाए उनको भी पकड़ा जाना चाहिए. जिन लोगों ने जुलूस में गंदे-गंदे कमेंट्स किए, उनको भी पकड़ा जाना चाहिए. जिन लोगों ने हत्या की उनको भी पकड़ा जाना चाहिए. कानून व्यवस्था को सुदृढ़ीकरण किया जाना चाहिए. लेकिन, यूपी सरकार एनकाउंटर कराकर अपनी नाकामियों को छुपा रही है. उत्तर प्रदेश की सरकार कानून व्यवस्था चलाने में असफल साबित हुई है.”

यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. चुनाव आयोग ने तिथियों की घोषणा कर दी है. खबर आ रही है कि सपा कांग्रेस को महज दो सीट चुनाव लड़ने के लिए दे रही है. इस पर कांग्रेस नेता ने कहा, “इंडिया गठबंधन 9 सीटों पर चुनाव लड़ रहा है और यह गठबंधन 9 की 9 सीटों पर चुनाव जीतेगा. उन्होंने कहा, दिल्ली में प्रवेश की खातिर, राहुल और अखिलेश की खातिर, संविधान को बचाना है तो वोट करो इस देश की खातिर.”

उन्होंने आगे कहा कि गठबंधन यह उपचुनाव किस तरह से लड़ेगा इसको लेकर फैसले पार्टी हाईकमान तय करेगी. पार्टी हाईकमान का जो भी फैसला होगा वह हमें मंजूर होगा. अखिलेश यादव, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे इस पर फैसला करेंगे. इंडिया गठबंधन मजबूती के साथ 9 सीटों पर उपचुनाव लड़ेगा. मुझे उम्मीद है कि हम सभी 9 सीट पर जीत हासिल करेंगे.

डीकेएम/एएस