उत्तर प्रदेश : कांग्रेस ने जिलाध्यक्षों के नामों का किया ऐलान

नई दिल्ली, 20 मार्च . उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने बड़ा संगठनात्मक बदलाव किया है. राज्य के सभी 75 जिलों के लिए गुरुवार को जिला अध्यक्षों की घोषणा की गई है और इसके साथ ही महानगर अध्यक्षों के नामों का भी ऐलान कर दिया गया है.

कांग्रेस ने राजधानी लखनऊ में जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी रुद्र दमन सिंह को सौंपी है. इसके अलावा, बस्ती में जिला अध्यक्ष का पद विश्वनाथ चौधरी को सौंपा गया है. बुंदेलखंड क्षेत्र के लिए भी कांग्रेस ने नए जिलाध्यक्ष नियुक्त किए हैं, जिनमें झांसी में देशराज रिछारिया, ललितपुर में दया राम रजक, जालौन में अरविंद सेंगर और महोबा में संतोष धुरिया शामिल हैं.

इसके अलावा, गौतमबुद्ध नगर में दीपक भाटी, बलिया में उमाशंकर पाठक, बागपत में लव कश्यप, कासगंज में राजेंद्र कश्यप, अलीगढ़ में ठाकुर सोमवीर सिंह, बुलंदशहर में जियाउर्रहमान, मथुरा में मुकेश धनगर, एटा में हाजी आशिक हुसैन, हाथरस में विवेक कुमार उपाध्याय और आगरा में रामनाथ सिकरवार को जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है.

कांग्रेस पार्टी ने प्रयागराज में भी बड़ा संगठनात्मक बदलाव किया है. प्रयागराज महानगर के अलावा गंगा पार और यमुना पार के लिए अलग-अलग जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की है.

प्रयागराज महानगर कांग्रेस कमेटी की जिम्मेदारी पार्टी के पुराने नेता फुजैल हाशमी को सौंपी गई है. इसके साथ ही, गंगा पार और यमुना पार क्षेत्रों के लिए भी नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है, जो पार्टी के संगठन को और अधिक सशक्त बनाने के लिए महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है.

कांग्रेस पार्टी ने सहारनपुर जिले का जिलाध्यक्ष संदीप राणा को नियुक्त किया है, जबकि शामली में अखलाक पहलवान, संभल में हाजी मोहम्मद तुर्की, मुरादाबाद में विनोद गुंबेर, और अमरोहा में ओमकार कटारिया को जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

इसके अतिरिक्त, हापुड़ में राकेश त्यागी और मेरठ में गौरव भाटी को जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

यह निर्णय कांग्रेस के संगठनात्मक ढांचे को और मजबूत करने के लिए लिया गया है, ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी अपने जनाधार को विस्तार दे सके और हर क्षेत्र में प्रभावी ढंग से अपनी मौजूदगी बना सके.

एकेएस/एकेजे