उत्तर प्रदेश उपचुनाव : मैनपुरी के करहल में 26.80 लाख कैश जब्त

मैनपुरी, 5 नवंबर . उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में मंगलवार को दो वाहनों से 26 लाख 80 हजार रुपये कैश जब्त किया गया. करहल-मैनपुरी की सीमा पर उपचुनाव के तहत एसएसटी टीम ने चेकिंग के लिए चेक पोस्ट बनाया है.

मंगलवार को चेकिंग के दौरान रकम बरामद हुई. उप जिलाधिकारी नीरज द्विवेदी ने बताया कि वर्तमान में करहल में उपचुनाव के कारण आचार संहिता लगी हुई है. पार्टी का स्टार प्रचारक एक लाख और अन्य लोग 50 हजार रुपये गाड़ी में लेकर चल सकते हैं. अभी दो गाड़ियों से 26 लाख 80 हजार की नगदी बरामद की गई है. मौके पर इनके द्वारा कोई वैध साक्ष्य नहीं दिखाया गया है. यह रकम ट्रेज़री में जमा किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि यह लोग अपनी रकम का हिसाब नहीं दे पा रहे हैं. यह लोग किस पार्टी से जुड़े हैं, ऐसा कुछ नहीं बता रहे हैं. यह अपने को काश्तकार बता रहे हैं. रकम शादी के लिए निकाली गई है, ऐसा इन लोगों का कहना है. उसका भी कोई सबूत नहीं है.

उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. चुनाव आयोग ने पहले इन सीटों पर 13 नवंबर को मतदान की घोषणा की थी. लेकिन, राजनीतिक दलों के अनुरोध के बाद चुनाव आयोग ने अब तारीखों को पुनर्निर्धारित करते हुए 20 नवंबर को मतदान की घोषणा की है.

उपचुनाव को देखते हुए संबंधित क्षेत्र में चुनाव आयोग की तरफ से आदर्श आचार संहिता लागू है. इस दौरान आयोग की गाइडलाइंस को सख्ती से लागू किया गया है. पुलिस-प्रशासन संबंधित क्षेत्र में विशेष चौकसी भी बरत रहा है. वहीं, सीमा पर गाड़ियों की चेकिंग भी लगातार की जा रही है. किसी भी संदिग्ध वाहन दिखने पर तलाशी ली जा रही है और पूछताछ भी की जा रही है.

उपचुनाव को देखते हुए पुलिस-प्रशासन पूरी सख्ती बरत रहा है. यहां तक कि वरिष्ठ पदाधिकारी भी कानून-व्यवस्था पर पैनी नजर बनाए हुए हैं.

विकेटी/एबीएम