उत्तर प्रदेश : भाजपा ने ममता राजपूत को बनाया मैनपुरी का नया जिलाध्यक्ष

मैनपुरी, 16 मार्च . मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी शासित उत्तर प्रदेश में पार्टी ने कई जिलों के जिलाध्यक्षों में फेरबदल किया है. इसी के तहत ममता राजपूत को पार्टी का नया जिलाध्यक्ष बनाया गया है. भाजपा कार्यालय में उनका जोरदार स्वागत किया गया.

ममता राजपूत को जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों में उत्साह है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने ममता राजपूत का पार्टी कार्यालय में जोरदार स्वागत किया. इससे पहले पार्टी के जिलाध्यक्ष राहुल चतुर्वेदी थे, जिन्हें हटाकर पार्टी ने ममता राजपूत पर भरोसा जताया.

भाजपा कार्यालय से जिलाध्यक्ष का पदभार संभालने के बाद ममता राजपूत शीतला माता मंदिर के लिए रवाना हुईं. इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे. जिलाध्यक्ष बनने के बाद ममता राजपूत ने संगठन के पदाधिकारियों और शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया.

भाजपा ने प्रदेश के कई जिलों में नए जिलाध्यक्षों को नियुक्ति की है. वहीं, कई जिलों में पार्टी ने पुराने नामों पर ही भरोसा जताया है. इसी में से एक हरेंद्र सिंह रिंकू के दोबारा संभल भाजपा अध्यक्ष बनाया गया है. इस मौके पर न्यूज एजेंसी से बात करते हुए हरेंद्र सिंह रिंकू ने कहा, “मैं पार्टी के शीर्ष नेतृत्व, संगठन के सभी पदाधिकारियों, मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ लोगों को धन्यवाद देता हूं. मैं सभी को विश्वास दिलाता हूं कि संगठन ने एक बार फिर जो मेरे ऊपर विश्वास किया है, सारे कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलूंगा. हम सभी मिलकर भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे.”

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पोस्ट के लिए सभी को बधाई दी.

सीएम योगी ने ‘एक्स’ पर लिखा, “उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के सभी नवनियुक्त जिला एवं महानगर अध्यक्ष गण को हार्दिक बधाई! पूर्ण विश्वास है कि आप सभी भाजपा की नीतियों और सिद्धांतों का पालन करते हुए संगठन को और अधिक मजबूत करेंगे और उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री मोदी जी के सुरक्षा एवं सुशासन के अभियान को आगे बढ़ाने में अपना योगदान देंगे. सभी को उज्ज्वल कार्यकाल हेतु अनंत शुभकामनाएं!”

एससीएच/