उत्तर प्रदेश : भाजपा ने घोषित किए जिला अध्यक्ष, कई नए, कई पुरानों को मौका

लखनऊ, 16 मार्च . लंबे इंतजार के बाद भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को उत्तर प्रदेश के जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी. पार्टी ने कई जिलों में अध्यक्ष बदले हैं, जबकि कई पुराने चेहरों को बरकरार रखा गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने सभी नवनियुक्त जिलाध्यक्षों को बधाई दी है.

रामपुर जिले से हरीश गगवार, मुरादाबाद जिला से आकाश पाल, मुरादाबाद महानगर से गिरीश मांडूला, बिजनौर से भूपेंद्र सिंह चौहान, सहारनपुर महानगर से शीतल बिश्नोई, मुजफ्फरनगर से सुधीर सैनी, मेरठ महानगर से विवेक रस्तोगी, गाजियाबाद महानगर से मयंक गोयल, गाजियाबाद जिला से चैन पाल सिंह, नोएडा महानगर से महेश चौहान, गौतमबुद्ध नगर से अभिषेक शर्मा, संभल से हरेंद्र चौधरी, बुलंदशहर से विकास चौहान, कानपुर महानगर उत्तर से अनिल दीक्षित, कानपुर महानगर दक्षिण से शिवराम सिंह चौहान, कानपुर से रेणुका सचान, कानपुर देहात से उपेन्द्र नाथ पासवान और इटावा से अरुण कुमार गुप्ता को जिलाध्यक्ष बनाया गया है.

वहीं, कन्नौज से वीर कुमार सिंह भदौरिया, फर्रुखाबाद से फतेहचंद वर्मा, औरैया से सर्वेश कठेरिया, झांसी जिला से प्रदीप पटेल, बांदा से कल्लू राजपूत, महोबा से मोहनलाल कुशवाहा, चित्रकूट से महेंद्र कोटार्य, लखनऊ जिला से विजय मौर्य, लखनऊ महानगर से आनंद द्विवेदी, रायबरेली से बुद्धि लाल पासी, हरदोई से अजीत सिंह बब्बन, बलरामपुर से रवि मिश्रा, बहराइच से बृजेश पांडे, गोंडा से अमर किशोर कश्यप, श्रावस्ती से मिश्रीलाल वर्मा, उन्नाव से अनुराग अवस्थी, वाराणसी से प्रदीप अग्रहरि, गाजीपुर से ओमप्रकाश राय, प्रतापगढ़ से आशीष श्रीवास्तव, भदोही से दीपक मिश्रा, मछली शहर से अजय कुमार सिंह, सुल्तानपुर से सुशील त्रिपाठी, प्रयागराज गंगापर से निर्मला पासवान, प्रयागराज यमुना पार से राजेश शुक्ला, प्रयागराज महानगर से संजय गुप्ता और सोनभद्र से नंदलाल गुप्ता को संबंधित जिलों की जिम्मेदारी दी गई है.

गोरखपुर से जनार्दन तिवारी, गोरखपुर महानगर से देवेश श्रीवास्तव, आजमगढ़ से ध्रुव कुमार सिंह, लालगंज से विनोद राजभर, संत कबीर नगर से नीतू सिंह, महाराजगंज से अशोक उर्फ संजय पांडे, मऊ से रामाश्रय मौर्य, कुशीनगर से दुर्गेश राय, बस्ती से विवेकानंद मिश्रा, बलिया से संजय मिश्रा, आगरा से प्रशांत पैनिया, आगरा महानगर से राजकुमार गुप्ता, मथुरा से निर्भय पांडे, मथुरा महानगर से हरिशंकर राजू यादव, फिरोजाबाद महानगर से सतीश दिवाकर, मैनपुरी से ममता राजपूत, कासगंज से नीरज शर्मा, बरेली जिला से सोमपाल शर्मा, बरेली महानगर से अधीर सक्सेना, आंवला से आदेश प्रताप सिंह, शाहजहांपुर जिला से कृष्णचंद्र मिश्रा, शाहजहांपुर महानगर से शिल्पी गुप्ता और बदायूं से राजीव कुमार गुप्ता जिला अध्यक्ष बने हैं.

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के सभी नवनियुक्त जिला एवं महानगर अध्यक्ष गण को हार्दिक बधाई. पूर्ण विश्वास है कि आप सभी भाजपा की नीतियों और सिद्धांतों का पालन करते हुए संगठन को और अधिक मजबूत करेंगे और उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री जी के सुरक्षा एवं सुशासन के अभियान को आगे बढ़ाने में अपना योगदान देंगे.”

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया पर बधाई देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि सभी जिलाध्यक्ष अपनी कर्मठता, कार्यकुशलता और अटूट समर्पण से पार्टी संगठन को और अधिक सशक्त बनाएंगे तथा पूर्ण निष्ठा और दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे. भाजपा की विचारधारा, संगठन की शक्ति और राष्ट्रहित के प्रति हमारी प्रतिबद्धता ही हमें विजय की ओर अग्रसर करती है.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने सभी नए जिला अध्यक्षों को बधाई देते हुए विश्वास जताया कि वे संगठन की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका सुनिश्चित करने के साथ ही संगठन को निचले स्तर तक मजबूती प्रदान करने के लिए दृढ़ संकल्पित होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे.

विकेटी/एकेजे

— विकेटी