मुंबई, 7 मार्च . मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा के भारत में प्रत्यर्पण के खिलाफ याचिका को अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है. शिवसेना (यूबीटी) के नेता सचिन अहिर ने शुक्रवार को इस फैसले का स्वागत किया.
सचिन अहिर ने कहा, “अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट का भारत में आतंकी हमले के आरोपी तहुव्वर राणा की याचिका को खारिज करने का फैसला स्वागत योग्य है. उसने अपनी याचिका में बताया था कि भारत में उस पर अत्याचार होगा. तो क्या उनकी आरती की जाएगी? जो आरोपी के साथ होता है, वही उसके साथ भी होगा. भारत में सभी ने देखा होगा कि 26/11 के आरोपियों को पूरे कायदे में रखकर फांसी दी गई थी.”
समान नागरिक संहिता पर उन्होंने कहा, “यूसीसी के हर पहलू के बारे में बहस होनी चाहिए. इस मुद्दे पर शिवसेना की भूमिका आज नहीं बल्कि बहुत पहले से है कि यूसीसी लागू होना चाहिए. लेकिन संशोधन के बाद सभी घटकों को विश्वास में लेकर इसे लागू करना चाहिए.”
इप्सोस इंडियाबस सर्वेक्षण के अनुसार पीएम मोदी की अप्रूवल रेटिंग 68 प्रतिशत होने पर शिवसेना यूबीटी नेता ने कहा, “सर्वे किसने और कैसे किया, यह देखने की बात है. देश का प्रधान होने के नाते पीएम मोदी प्रसिद्ध हैं या नहीं हैं, यह अलग बात है. लोगों ने उन्हें मत दिया है, इसे नकारा नहीं जा सकता. लेकिन आज प्रसिद्ध होकर वह क्या काम कर रहे हैं, यह भी एक महत्वपूर्ण विषय है. आज के समय में डोनाल्ड ट्रंप भी प्रसिद्ध हैं. ऐसे में राजनीतिक स्तर पर देश पंत प्रधान प्रसिद्ध होता है, लेकिन कौन सी एजेंसी इसका सर्वे कर रही है, यह महत्वपूर्ण बात है.”
उल्लेखनीय है कि इससे पहले इप्सोस इंडियाबस पीएम अप्रूवल रेटिंग ने अपने सर्वेक्षण में कहा था कि फरवरी 2025 में पीएम मोदी की अप्रूवल रेटिंग 68 प्रतिशत रही, जिसमें उत्तर भारत से 86 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने उनके शासन के प्रति अपना समर्थन जताया. वहीं, देश के पश्चिमी क्षेत्र ने भी मोदी सरकार पर भरोसा जताया है, जहां 74 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने उनके काम के प्रति अटूट समर्थन दिखाया है.
–
एससीएच/एकेजे