भारत आएंगे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, क्वाड समिट के लिए पीएम मोदी के न्योते को स्वीकार किया

New Delhi, 18 जून . अमेरिका के President डोनाल्ड ट्रंप जल्द India दौरे पर आएंगे. क्वाड समिट के लिए डोनाल्ड ट्रंप ने Prime Minister Narendra Modi से बातचीत के दौरान न्योते को स्वीकार कर लिया है. Wednesday को भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने इसकी जानकारी दी.

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि Prime Minister Narendra Modi और अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप के बीच 35 मिनट की बातचीत में कई विषयों पर चर्चा हुई. इस दौरान इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के संबंध में दोनों नेताओं ने अपने विचार साझा किए. दोनों ने इस क्षेत्र में क्वाड की अहम भूमिका के प्रति समर्थन जताया. विदेश सचिव के मुताबिक, क्वाड की अगली बैठक के लिए Prime Minister मोदी ने President ट्रंप को India यात्रा का निमंत्रण दिया. President ट्रंप ने निमंत्रण स्वीकार करते हुए कहा कि वह India आने के लिए उत्सुक हैं.

क्वाड नेताओं के शिखर सम्मेलन का आयोजन इस साल India में होना है. क्वाड चार देशों का एक ग्रुप है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया, भारत, अमेरिका और जापान शामिल हैं. इस संगठन को चार देशों ने समुद्री सुरक्षा को मजबूत करने के मकसद से बनाया.

विदेश सचिव ने जानकारी दी कि कनाडा में आयोजित जी-7 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात होनी तय थी, लेकिन ट्रंप को जल्दी अमेरिका लौटना पड़ा, जिस कारण मुलाकात नहीं हो पाई. इसके बाद President ट्रंप के आग्रह पर दोनों नेताओं के बीच फोन पर 35 मिनट बात हुई.

विक्रम मिस्री ने बताया, “ऑपरेशन सिंदूर के बाद दोनों नेताओं की ये पहली बातचीत थी. 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद ट्रंप ने पीएम मोदी को फोन पर शोक संवेदना प्रकट की थी और आतंक के खिलाफ समर्थन व्यक्त किया था. पीएम मोदी ने President ट्रंप से ऑपरेशन सिंदूर के बारे में विस्तार से बात की.”

भारतीय विदेश सचिव के मुताबिक, President ट्रंप ने Prime Minister मोदी की ओर से विस्तार में बताई गई बातों को समझा और आतंकवाद के खिलाफ India की लड़ाई के प्रति समर्थन व्यक्त किया.

डीसीएच/एएस