सना, 29 मार्च . अमेरिकी सेना ने यमन में हौथी समूह द्वारा लॉन्च किए गए चार ड्रोनों को मार गिराया है. इसकी जानकारी खुद अमेरिकी सेना ने दी.
यूएस सेंट्रल कमांड (सेटकॉम) ने एक बयान में कहा, इन ड्रोनों से लाल सागर में एक अमेरिकी-ब्रिटिश गठबंधन जहाज और एक अमेरिकी युद्धपोत को निशाना बनाया गया था. यह अमेरिकी नौसैनिक जहाजों पर हमलों का दूसरा दिन है.
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, गठबंधन ने बुधवार को लाल सागर में अमेरिकी युद्धपोत को निशाना बनाने वाले चार ड्रोनों को रोका और मार गिराया.
नवंबर 2023 से हौथी ने गाजा पट्टी में इजरायली हमलों के जवाब में लाल सागर और अदन की खाड़ी में मर्चेंट शिपिंग पर हमले शुरू कर दिए हैं.
जवाब में, अमेरिका और ब्रिटेन ने जनवरी के मध्य से यमन में हौथी ठिकानों के खिलाफ हवाई और मिसाइल हमले किए, जिससे अमेरिकी या ब्रिटिश युद्धपोतों पर भी हौथी बलों के हमले बढ़ गए हैं.
कई शिपिंग कंपनियों ने अफ्रीकी गंतव्यों तक पहुंचने के लिए लाल सागर से बचने के लिए रास्ते बदल दिए हैं.
–
पीके/