यमन : हूती विद्रोहियों के खिलाफ अमेरिकी-ब्रिटिश नौसैनिक गठबंधन की कार्रवाई, होदेइदाह में की एयर स्ट्राइक

सना, 31 दिसंबर . अमेरिकी और ब्रिटिश नौसैनिक गठबंधन ने यमन के होदेइदाह प्रांत पर दो हवाई हमले किए. हमलों में प्रांत के दक्षिण-पश्चिम स्थित अट-तुहैता जिले को निशाना बनाया गया. यह जानकारी हूती मीडिया ने दी है.

हूती मीडिया ने हालांकि और अधिक विवरण नहीं दिया लेकिन जिले के निवासियों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि शक्तिशाली विस्फोटों ने उनके घरों को हिलाकर रख दिया.

यूएस सेंट्रल कमांड ने अभी तक घटनाओं पर कोई टिप्पणी नहीं की है.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक हूती ग्रुप के अल-मसीरा टीवी ने बताया कि संगठन, नियमित रूप से इजरायल के खिलाफ रॉकेट और ड्रोन हमले कर रहा है.

इससे पहले 27 दिसंबर को गठबंधन ने हूती ग्रुप के कब्ज़े वाली यमन की राजधानी सना पर हवाई हमला किया था, जिसमें शहर में फर्स्ट आर्मर डिवीजन को निशाना बनाया गया था.

फर्स्ट आर्मर डिवीजन हूती ग्रुप की एक मिलिट्री साइट है. हवाई हमले ने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया, और टारगेटेड साइट्स पर एम्बुलेंसों के दौड़ने की आवाज़ें सुनी गईं.

22 दिसंबर को, गठबंधन ने यमन के लाल सागर बंदरगाह शहर होदेइदाह में एक हूती साइट्स को निशाना बनाया था.

पिछले साल अक्टूबर में गाजा संघर्ष छिड़ने के बाद से हूती ग्रुप लाल सागर में ‘इजरायल से जुड़े’ शिपिंग पर भी निशाना साध रहा है. इसके अलावा वह नियमित रूप से इजरायली शहरों पर रॉकेट और ड्रोन हमले कर रहा है. हूती ग्रुप का कहना है कि ऐसा वह गाजा में फिलिस्तीनियों के प्रति समर्थन जताने के लिए कर रहा है.

हूती विद्रोहियों के हमलों के जवाब इजरायल समय-समय पर देता रहा है. वहीं क्षेत्र में तैनात अमेरिकी नेतृत्व वाली नौसेना गठबंधन हूती ग्रुप को रोकने के प्रयास में जनवरी से ही उसके पर एयर स्ट्राइक कर रही है.

एसएचके/एमके