सना, 31 अक्टूबर . अमेरिकी-ब्रिटिश नौसेना गठबंधन के एक लड़ाकू विमान ने गुरुवार सुबह यमन के लाल सागर बंदरगाह शहर होदेइदाह पर हवाई हमला किया. हौथी ग्रुप के अल-मसीरा टीवी ने यह दावा किया.
रिपोर्ट के अनुसार, “यह हमला शहर के दक्षिणी हिस्से में होदेइदा विश्वविद्यालय के पास हुआ.” कोई और विवरण या हताहतों की सूचना नहीं दी गई.
हूती विद्रोही आमतौर पर अपने नुकसान का खुलासा नहीं करता है.
होदेइदाह के निवासियों ने शिन्हुआ समाचार एजेंसी को बताया कि भोर से पहले शहर में ‘एक बड़ा विस्फोट’ हुआ.
यूएस सेंट्रल कमांड ने अभी तक इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है.
पिछले साल नवंबर से, विद्रोही ग्रुप गाजा में फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए लाल सागर और अदन की खाड़ी में ‘इजरायल से जुड़े’ जहाजों को निशाना बनाकर रॉकेट और ड्रोन हमले कर रहा है.
जवाब में, यूएस-ब्रिटिश नौसेना गठबंधन समूह को रोकने के लिए हूती ठिकानों पर हवाई हमले कर रहा है.
यमन 2014 से ही विनाशकारी संघर्ष में फंसा हुआ है. 21 सितंबर, 2014 को, हूती विद्रोहियों ने कई उत्तरी प्रांतों पर कब्ज़ा कर लिया था. इसके बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त यमनी सरकार को राजधानी सना से बाहर जाना पड़ा था.
हूती ग्रुप का अब भी उत्तरी इलाकों के अधिकांश हिस्सों पर नियंत्रण कायम है. इसमें सना और रणनीतिक रूप से अहम लाल सागर बंदरगाह होदेदाह शामिल हैं.
अप्रैल 2022 से राष्ट्रपति नेतृत्व परिषद के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त यमनी सरकार मुख्य रूप से दक्षिणी और पूर्वी क्षेत्रों को नियंत्रित करती है और अदन को अस्थायी राजधानी का दर्जा दिया गया है.
–
एमके/