UPSC Interview Date: संघ लोक सेवा आयोग की सबसे बड़ी परीक्षा सिविल सर्विस एग्जाम 2023 का तीसरा चरण शुरू होने वाला है. यूपीएससी ने सीएसई 2023 का इंटरव्यू शेड्यूल जारी कर दिया है. इसके अनुसार यूपीएससी सिविल सर्विसेस के लिए पर्सनालिटी टेस्ट 18 मार्च 2024 से शुरू किया जा रहा है. व्यक्तित्व परीक्षण की ये प्रक्रिया 9 अप्रैल 2024 तक चलेगी. अलग-अलग तारीखों में मेन्स पास कैंडिडेट्स को बांटा गया है. आपको upsconline.nic.in से ई-समन लेटर डाउनलोड करना होगा. आयोग ने ये भी बताया है कि किन अभ्यर्थियों को इंटरव्यू में शामिल नहीं किया जाएगा.
ये इंटरव्यू यूपीएससी सिविल सर्विस वैकेंसी 2023 के लिए लिया जा रहा है. प्रीलिम्स और मेन्स एग्जाम का आयोजन पिछले साल ही किया गया था. CSE 2023 Vacancy के लिए आयोग ने मुख्य परीक्षा का परिणाम 8 दिसंबर 2023 को घोषित किया था. इसमें पास होने वाले 817 अभ्यर्थियों के लिए अब यूपीएससी इंटरव्यू का शेड्यूल जारी किया गया है.
UPSC 2023 Interview Full Schedule
विभिन्न तिथियों में दो-दो शिफ्ट में इंटरव्यू लिए जाएंगे. मॉर्निंग शिफ्ट के लिए कैंडिडेट्स को सुबह 9 बजे यूपीएससी ऑफिस में रिपोर्ट करना होगा. आफ्टरनून शिफ्ट के लिए दोपहर 1 बजे रिपोर्टिंग टाइम है. आप आगे दिए गए लिंक से डेट वाइज पूरा शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं.
डाउनलोड करें UPSC CSE 2023 Interview Date Wise Schedule (इसमें शिफ्ट वाइज और रोल नंबर वाइज पूरी लिस्ट है). इंटरव्यू के लिए पहुंचने वाले कैंडिडेट्स को सेकंड/ स्लीपर क्लास में यात्रा करने का खर्च भी दिया जाएगा.
आयोग ने इस संबंध में जारी नोटिस में कहा है कि ऐसे कैंडिडेट जिन्होंने डीटेल्ड एप्लिकेशन फॉर्म DAF 2 समय से नहीं भरा होगा, उनकी उम्मीदवारिता रद्द कर दी गई है. ऐसे अभ्यर्थियों का ई-समन लेटर भी जारी नहीं किया गया है. ऐसे कैंडिडेट यूपीएससी का इंटरव्यू नहीं दे पाएंगे. फिर चाहे उन्होंने मेन एग्जाम पास कर लिया हो.
बता दें कि यूपीएससी ने इस साल होने जा रही सिविल सेवा परीक्षा 2024 का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आप upc.gov.in पर जाकर पूरी डिटेल चेक कर सकते हैं.