यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की तरफ से UPSC IES Prelims Exam 2024 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार यूपीएससी एग्जाम की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
18 फरवरी को एग्जाम :
इस परीक्षा का एडमिट कार्ड और एग्जाम सेंटर्स की डिटेल्स एक साथ जारी हो गई है. यूपीएससी की तरफ से इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 6 सितंबर 2023 को शुरू हुई थी. आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 26 सितंबर 2023 तक का समय दिया गया था. इस परीक्षा का आयोजन 18 फरवरी 2024 को होगा. यूपीएससी ईएसई मेन एग्जाम 26 जून को होगी.
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
बीई, बीटेक या इसके समकक्ष सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स या टेलिकम्युनिकेशन में डिग्री.
सिलेक्शन प्रोसेस :
- प्रीलिम्स एग्जाम
- मेन एग्जाम
- इंटरव्यू
एग्जाम पैटर्न :
एग्जाम शेड्यूल के मुताबिक, यूपीएससी ईएसई 2024 प्रीलिम्स एग्जाम 18 फरवरी को दो सेशन में होगी. पहले सेशन की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दूसरे सेशन की परीक्षा 02:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक आयोजित की जाएगी.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रोसेस :
- ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं.
- होम पेज पर Latest Updates के लिंक पर क्लिक करें.
- UPSC Engineering Services Examination 2024 Admit Card के लिंक पर क्लिक करें.
- अगले पेज पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें.
- लॉगिन करते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.
- एडमिट कार्ड चेक करके प्रिंट निकाल लें.