यूपी का बजट राज्य को वैश्विक निवेश केंद्र के रूप में विकसित करेगा : भूपेंद्र सिंह चौधरी

लखनऊ, 20 फरवरी . उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट प्रस्तुत किए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने इसे प्रदेश के समग्र विकास का एक मजबूत रोडमैप करार दिया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रस्तुत यह बजट ‘विकसित भारत’ के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है.

उन्होंने कहा कि यह बजट प्रदेश को आर्थिक रूप से मजबूत, आत्मनिर्भर और वैश्विक स्तर पर निवेश का केंद्र बनाने की दिशा में एक बड़ा प्रयास है. यह बजट प्रदेश के चौमुखी विकास को गतिमान करने वाला बजट है. यह बजट ‘नए उत्तर प्रदेश’ के नवीन सपनों तथा गरीब, किसान, महिला एवं युवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक नया अध्याय लिखेगा. ऐतिहासिक बजट के लिए प्रदेशवासियों की तरफ से मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री को बधाई.

उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने इस बजट में किसानों, महिलाओं, युवाओं, श्रमिकों और गरीबों के उत्थान पर विशेष ध्यान दिया है. सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 3 करोड़ किसानों को 79,500 करोड़ डीबीटी के माध्यम से प्रदान किए हैं, जिससे अन्नदाताओं की आर्थिक स्थिति को मजबूत किया जा सके. गन्ना किसानों को 2.73 लाख करोड़ का रिकॉर्ड भुगतान किया गया है, जो पिछले 22 वर्षों के कुल भुगतान से 59,143 करोड़ अधिक है. इसके अलावा, किसानों की सिंचाई सुविधा को बेहतर बनाने के लिए पीएम कुसुम योजना के तहत 22,089 सोलर पंपों की स्थापना कराई गई है.

उन्होंने कहा कि महिला सशक्तीकरण को लेकर भी बजट में कई महत्वपूर्ण योजनाएं शामिल की गई हैं. योगी सरकार ने मेधावी छात्राओं के लिए ‘रानी लक्ष्मीबाई स्कूटी योजना’ लागू करने की घोषणा की है, जिससे प्रदेश की बेटियों को उच्च शिक्षा में सहायता मिलेगी. यह योजना पार्टी के 2022 विधानसभा चुनाव के दौरान किए गए संकल्प पत्र के एक और वचन को पूरा करती है. इसके माध्यम से प्रदेश की बेटियों को उच्च शिक्षा में आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा और वे आत्मनिर्भर बन सकेंगी.

उन्होंने कहा कि लखपति दीदी योजना के तहत 2 लाख से अधिक महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त बनी हैं और 31 लाख से अधिक महिलाओं को चिन्हित किया गया है. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 1.86 करोड़ गैस कनेक्शन वितरित किए गए हैं और लाभार्थियों को दो मुफ्त सिलेंडर दिए जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश आज चिकित्सा सुविधाओं में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो चुका है. वर्तमान में 80 मेडिकल कॉलेज संचालित हो रहे हैं और आयुष्मान भारत योजना के तहत 5.13 करोड़ आयुष्मान कार्ड जारी किए गए हैं, जिससे उत्तर प्रदेश पूरे देश में पहले स्थान पर है. इसके अलावा, 22,681 आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्थापित किए गए हैं, जिससे प्रदेश के हर नागरिक को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अयोध्या, मथुरा, नैमिषारण्य और चित्रकूट के विकास के लिए विशेष बजट आवंटित किया गया है. बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर के लिए 150 करोड़ की व्यवस्था की गई है, जबकि नैमिषारण्य में वेद विज्ञान केंद्र की स्थापना हेतु 100 करोड़ का बजट प्रस्तावित किया गया है. यह बजट उत्तर प्रदेश को आत्मनिर्भर, समृद्ध और विकसित प्रदेश बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है. यह बजट प्रदेश को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था की ओर ले जाने में सहायक होगा और इसे देश के ग्रोथ इंजन के रूप में स्थापित करेगा. योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश को अपराध मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त और सुशासन का मॉडल बनाया है. यह बजट राज्य को वैश्विक निवेश केंद्र के रूप में विकसित करेगा.

विकेटी/एबीएम