गोरखपुर, 16 सितंबर . उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित पिपराइच क्षेत्र के महुआ चापी में बीती रात एक युवक की मौत हो गई है इससे नाराज ग्रामीण वासियों ने Tuesday को काफी बवाल किया. Police पर पथराव करने लगे. इस दौरान कई लोगों को चोट आई है. इस मामले का Chief Minister योगी ने संज्ञान लिया है. उन्होंने कहा कि अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
गोरखपुर के वरिष्ठ Police अधीक्षक (एसएसपी) राज करण नैय्यर ने बताया कि पिपराइच थाना क्षेत्र के महुआ चापी टोला में हमको सुबह तीन बजे एक सूचना प्राप्त हुई थी. गांव में दो पिकअप से पशु तस्कर आए थे. गांव के लोगों ने उनका पीछा किया, जिसमें एक गाड़ी गांव में फंस गई और तस्कर भाग निकले. दूसरी गाड़ी का गांव के एक युवक ने पीछा किया. उस युवक को गाड़ी के तस्करों ने पिकअप से धक्का दे दिया, जिस कारण उसके सिर पर चोट आ गई और इसी वजह से उसकी मौत हो गई.
इस संबंध में परिवार ने जो तहरीर दी है, उसी आधार पर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज करके पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के द्वारा कहा जा रहा था कि गोली मारी गई है, लेकिन प्रथम दृष्टया चोटों को देखने पर कोई गोली लगने की बात सामने नहीं आई है. जो भी पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आएगी, उसे सार्वजनिक किया जाएगा. इस मामले में कई टीमें लगाई गई हैं, जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी. उन्होंने बताया कि गांव वालों ने एक पशु तस्कर को पकड़ा था. उसको कुछ चोट आई हैं, जिनका इलाज कराया जा रहा है. मामले में जो भी दोषी होगा, उसे कठोरतम सजा दिलाई जाएगी.
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि इस घटना में Police टीम लगातार एक्टिव है. इस पर हम दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे. परिवार वालों की जो मांग है और जो भी सहायता धनराशि है, उनको मिलेगी. इसके अलावा पीड़ित परिवार की जो भी स्थानीय समस्या है, उसको हल किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि प्राथमिकता में शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसका दाह संस्कार करवाएं. परिवार के साथ दोबारा बैठेंगे. जहां से जो मदद होगी, उसे पूरा किया जाएगा. सभी का पक्ष सुना जाएगा. अभी हमारी प्राथमिकता में दोषियों को पकड़ना है. घटना में कई लोग शामिल हैं.
उधर, Chief Minister योगी ने वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से संवाद करने एवं दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई हेतु निर्देशित किया है.
–
विकेटी/एएस