मुंबई : दो सोसाइटी में बकरे की कुर्बानी को लेकर बवाल

मुंबई, 17 जून . मुंबई की दो सोसाइटी में बकरे की कुर्बानी को लेकर बवाल हो गया. दो रातों में दो सोसाइटी के अंदर हुए इस बवाल की वजह बकरे की कुर्बानी थी. यहां मुंबई से सटे मीरा रोड के जेपी इंफ्रा सोसाइटी और हिल गैलेक्सी में बकरे की कुर्बानी को लेकर बवाल हो गया.

जेपी इंफ्रा सोसाइटी में पिछले साल भी बकरीद से पहले हंगामा हुआ था. वहीं, दूसरा हंगामा हिल गैलेक्सी में हुआ और दूसरे पक्ष की तरफ से हनुमान चालीसा भी पढ़ा गया.

हुआ यूं कि मुंबई से सटे मीरा रोड इलाके में रविवार की रात हिल गैलेक्सी नाम की सोसाइटी में बकरे की कुर्बानी को लेकर बवाल हो गया.

दरअसल, सोसाइटी में रहने वाले मुस्लिम परिवार द्वारा बकरीद पर बकरे की कुर्बानी देने के लिए सोसाइटी में बकरा लेकर पहुंचे एक शख्स को जब भरत मिस्त्री नाम के शख्स ने रोका और सोसाइटी में बकरे की कुर्बानी नहीं देने को कहा तो दोनों में शुरू हुई कहासुनी ने विवाद का रूप ले लिया. धीरे-धीरे दोनों पक्षों के सैकड़ों लोग वहां जमा हो गए.

इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने बीच बचाव करने की कोशिश की. लेकिन, बात नहीं बनी.

हिंदू पक्ष का कहना था कि सोसाइटी में कुर्बानी की इजाजत नहीं है. लेकिन, मुस्लिम पक्ष इसे सुनने को तैयार नहीं था. इसी बीच दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे को गाली-गलौज करने लगे और आपस में भिड़ गए, हालात बिगड़ता देख पुलिस के डीसीपी स्तर के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत करने की कोशिश करने लगे.

लेकिन, विवाद बढ़ता गया और पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर दोनों तरफ के लोगों को वहां से हटाया. इस मामले में पुलिस में हिंदू पक्ष की तरफ से शिकायत भी दी गई है.

वहीं, 15 जून की रात मीरा रोड के ही जेपी इंफ्रा सोसाइटी में भी कुर्बानी के लिए बकरा लाने के मामले को लेकर जमकर हंगामा हुआ. जेपी इंफ्रा सोसाइटी में पिछले साल भी बकरे की कुर्बानी को लेकर जमकर बवाल हुआ था. इस साल सोसाइटी के लोगों ने सिक्योरिटी कड़ी कर दी थी और सुरक्षा गार्ड के साथ-साथ प्राइवेट बाउंसर भी हायर किए थे. लेकिन, पिछले साल कुर्बानी के लिए बकरे लाने के विवाद में मोहसिन शेख नाम के शख्स का इस साल भी विवाद हुआ.

आरोप है कि सुरक्षाकर्मियों ने जब मोहसिन शेख की गाड़ी को गेट पर रोका और चेक करना चाहा तो वो राजी नहीं हुआ और विवाद इतना बढ़ा कि सैकड़ों सोसाइटी के लोग नीचे आ गए. वहीं, चोरी से एक ऑटो में सोसाइटी में बकरा लाने की कोशिश का आरोप भी उस पर लगाया गया.

ऑटो वाले से जब इस मामले में पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वो डिलीवरी करने आया है. उसे पकड़ा जाता उसके पहले ही ड्राइवर ऑटो लेकर भाग गया.

मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने यहां भी लोगों को घंटों समझाया और किसी तरह मामले को शांत किया. फिलहाल यहां स्थिति शांतिपूर्ण है.

जीकेटी/