मध्य प्रदेश विधानसभा में हंगामा, सत्तारूढ़ नेता बोले- ये लोग अपनी भूमिका निभाने में नाकाम

भोपाल, 20 मार्च . मध्य प्रदेश में सत्तारूढ़ नेताओं ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला है. सागर से विधायक शैलेंद्र जैन, मत्स्य पालन मंत्री नारायण सिंह पवार और मंत्री लखन पटेल ने विपक्ष को निशाने पर लिया. इन नेताओं ने कहा कि विपक्ष अपनी जिम्मेदारी निभाने में नाकाम रहा है और बेवजह हंगामा कर रहा है. यह बयान उस वक्त आए हैं, जब विपक्ष सरकार पर निष्क्रियता और भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहा है.

सागर से विधायक शैलेंद्र जैन ने से बातचीत में कहा कि विपक्ष एक सशक्त भूमिका निभाने में नाकाम साबित हो रहा है.

उन्होंने सलाह दी कि विपक्ष को आत्मचिंतन करना चाहिए. जैन ने आगे कहा, “अगर विपक्ष चाहे तो विधानसभा पूरे समय चलेगी और सरकार उनकी बात सुनने को मजबूर होगी. लेकिन इसके लिए उन्हें जागना होगा.”

भ्रष्टाचार के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि जनता सब समझ चुकी है कि कौन भ्रष्ट है और कौन जनता के हित में काम कर रहा है.

दूसरी ओर, मत्स्य पालन मंत्री नारायण सिंह पवार ने विपक्ष के हंगामे पर जवाब दिया. उन्होंने कहा, “सरकार काम कर रही है, लेकिन विपक्ष सिर्फ हंगामा कर रहा है. वे कहते हैं कि विपक्ष सोया हुआ है और अपने दायित्व को नहीं समझ रहा.”

मंत्री लखन पटेल ने भी विपक्ष पर तंज कसा. उन्होंने कहा, “विपक्ष के पास न काम है, न मुद्दे. इसलिए वे सदन के बाहर पहुंचकर हंगामा करते हैं. विपक्ष के पास कोई ठोस आधार नहीं है और वे सिर्फ शोर मचाकर ध्यान खींचना चाहते हैं. जनता सब देख रही है और उसे जवाब देने की जरूरत नहीं.”

मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का गुरुवार को सातवां दिन है. कांग्रेस विधायकों ने गुरुवार को राज्य में लगातार घोटाले होने का आरोप लगाते हुए अनूठा विरोध प्रदर्शन किया. एक विधायक कुंभकरण बना तो बाकी विधायकों ने उसके सामने बीन बजाई. उज्जैन के महिदपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक दिनेश जैन कुंभकरण बनकर आए और सड़क पर लेट गए. फिर कांग्रेस विधायकों ने उनकी नींद तोड़ने के लिए बीन बजाई.

एसएचके/केआर