
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग (एलोपैथी) में चिकित्सा अधिकारी ग्रेड-2 के 2532 पदों पर भर्ती (UPPSC MO Recruitment 2024) का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया गया है.
आयोग द्वारा यूपी मद्य निषेध विभाग (समाज कल्याण) के अंतर्गत क्षेत्रीय मद्यनिषेध एवं समाजोत्थान अधिकारी व चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग में संभागीय विख्यापन अधिकारी और यूपी पर्यटन निदेशालय में क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारी के पदों पर भर्ती की जानी है. उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अप्लाय कर सकते हैं.
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
संबंधित फील्ड में ग्रेजुएशन की डिग्री.
फीस :
- उम्मीदवारों को 125 रुपए फीस का भुगतान करना होगा.
- अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 95 रुपए फीस तय की गई है.
आयु सीमा :
- न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तक आयु वाले उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे.
- आयु की गिनती 1 जुलाई 2023 से की जाएगी.
सिलेक्शन प्रोसेस :
- कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम
- फिजिकल टेस्ट
- मेडिकल टेस्ट
- मेरिट लिस्ट
सैलरी :
जारी नहीं.
ऐसे करें आवेदन :
- आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं.
- उत्तर प्रदेश मेडिकल ऑफिसर के पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने से पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन करें.
- इसके बाद अप्लाय ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें.
- आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमें एजुकेशन, पर्सनल डिटेल्स, एड्रेस डिटेल आदि सभी भर कर नेक्स्ट पर क्लिक करें.
- फोटो और साइन अपलोड करें.
- उसके बाद संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
- फीस जमा करके फॉर्म सबमिट कर दें.