UPPSC bharti 2024: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने मेडिकल ऑफिसर ग्रेड-2 के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. अभ्यर्थी 15 मार्च से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in/ पर भर्ती से जुड़ी डिटेल्स दी गई है. अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे भर्ती के लिए नोटिफिकेशन पढने से पहले आवेदन जरूर पढ़ लें. क्योंकि गलत भरा हुआ फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा.
12 अप्रैल है आवेदन की आखिरी तारीख
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 12 अप्रैल है और आवेदन में किसी गलती को सुधारने के लिए 23 अप्रैल तक का समय दिया गया है. वहीं, अगर अभ्यर्थी ऑफलाइन फॉर्म भरना चाहता है तो वह 30 अप्रैल तक फॉर्म जमा कर सकते हैं.
भर्ती से जुड़ी जरूरी बातें
कितने पद खाली हैं?
यूपीपीएससी ने उत्तर प्रदेश सरकार के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग (आयुर्वेद) में कुल 2532 पदों पर भर्ती निकाली है. इनके अलावा चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग में संभागीय विज्ञापन अधिकारी, यूपी पर्यटन निदेशालय में क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारी और समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत क्षेत्रीय मद्यनिषेध एवं समाजोत्थान अधिकारी के पदों पर भी भर्ती हो रही हैं.
आवेदन के लिए योग्यता
भर्ती के लिए अभी शैक्षणिक योग्यता की जानकारी नहीं आई है, लेकिन उम्मीदवार की आयु सीमा बताई गई है. मेडिकल ऑफिसर के पद के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है.
आवेदन शुल्क
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 95 रुपये है. वहीं, सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 125 रुपये आवेदन शुल्क भरना होगा.
चयन प्रक्रिया
आवेदन जमा करने के बाद चुने जाने के लिए उम्मीदवारों को चार चरणों से गुजरना होगा. जिसमें कंप्यूटर आधारित परीक्षा, शारीरिक परीक्षण, चिकित्सा परीक्षण और मेरिट सूची आदि शामिल हैं.
आवेदन कैसे करें?
- आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in/ पर जाएं.
- होमपेज पर रजिस्टर करें.
- रीडायरेक्ट किए गए पेज पर “ऑनलाइन आवेदन करें” टैब पर क्लिक करें.
- शिक्षा, व्यक्तिगत विवरण, पता विवरण आदि आवश्यक जानकारी के साथ आवेदन पत्र भरें और “जमा करें” पर क्लिक करें.
- गाइडलाइंस के मुताबिक फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें.
- श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- आवेदन की समीक्षा करें और “जमा करें” पर क्लिक करें.
- अब फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.