Patna, 26 सितंबर . बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ है. लेकिन, चुनाव को लेकर सभी Political दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा Friday को मोतिहारी पहुंचीं, जहां उन्होंने घर घर अधिकार रैली को संबोधित किया. प्रियंका की इस रैली को लेकर राष्ट्रीय लोक मोर्चा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने Patna में मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रियंका गांधी के दौरे से जनता पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
उपेंद्र कुशवाहा ने प्रियंका गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि जनता उनके बहकावे में नहीं आएगी. जनता एनडीए के विकास कार्यों पर विश्वास रखती है.
कुशवाहा ने कहा कि प्रियंका गांधी के दौरे से जनता पर कोई असर नहीं होने वाला है. उनकी रैली का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. जनता इनकी बातों में नहीं आएगी. बिहार की जनता ने अपना मन बना लिया है और एनडीए के पक्ष में है.
उन्होंने कांग्रेस के लिए भविष्य में थोड़ा लाभ होने की व्यक्तिगत राय जताई, लेकिन आगामी चुनाव में इसका फायदा न मिलने की बात कही. उन्होंने कहा कि मेरी व्यक्तिगत राय है कि कांग्रेस को थोड़ा लाभ मिलेगा, लेकिन फिलहाल चुनाव में इसका फायदा नहीं होगा.
पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति का व्यक्तित्व एक दिन में नहीं बनता. प्रियंका गांधी बिहार आती हैं तो कांग्रेस को तत्काल कोई फायदा नहीं होगा, लेकिन हो सकता है आगे कुछ लाभ मिले.
उन्होंने राहुल गांधी की सक्रियता पर कहा कि वे दिल्ली से पार्टी चलाते थे, अब वे बिहार में वर्किंग कमेटी की बैठक कर रहे हैं. इससे उनकी छवि जनता के बीच जाएगी, लेकिन एक दिन में व्यक्तित्व नहीं बनता. सीएम नीतीश कुमार और पीएम Narendra Modi ने जनता के लिए लंबे समय तक काम किया है.
इंडी अलायंस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि जब राजद-कांग्रेस को Government चलाने की जिम्मेदारी बिहार की जनता ने सौंपी, तो उन्होंने कोई काम नहीं किया. नीतीश कुमार के आने से पहले पिछड़े-अति पिछड़े लोगों को वार्ड सदस्य तक नहीं बनने दिया जाता था. नीतीश कुमार 2005 में आए और 2006 में पिछड़ों-अति पिछड़ों को सम्मान दिलाया गया. Patna जैसे शहरों में महिलाएं मेयर बनीं. अति पिछड़े समाज के लिए एनडीए Government ने बहुत काम किया है.
उन्होंने कहा कि विपक्ष सिर्फ घोषणापत्र जारी कर सकता है. हम विकास कार्य करते हैं.
एनडीए में सीट बंटवारे के सवाल पर कुशवाहा ने कहा कि जब होगा तो बताया जाएगा. उन्होंने कहा कि कितनी सीटों की मांग की गई है, उसे मीडिया के सामने बताने की जरूरत नहीं है.
–
डीकेएम/डीएससी