पीएम मोदी के स्वागत के लिए पूरा बिहार तैयार : उपेंद्र कुशवाहा

Patna, 19 जून . Prime Minister Narendra Modi Friday को बिहार दौरे पर आ रहे हैं. इसे लेकर राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख और पूर्व मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहारवासियों के लिए यह गर्व की बात है कि Prime Minister जब-जब बिहार आते हैं तो नई-नई सौगात लाते हैं.

उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इस बार भी पीएम मोदी का कई सारी योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन का कार्यक्रम है. पीएम मोदी बिहार को फिर से कई सौगात देंगे, यह हम लोगों के लिए खुशी की बात है. हम सभी लोग मिलकर उनके स्वागत के लिए तैयार हैं.

राजद नेता तेजस्वी यादव के ‘जमाई आयोग’ बनाने की मांग को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जो बोल रहे हैं, वही जवाब देंगे. लेकिन, जो पार्टी खुद ही सिर से पांव तक परिवारवाद में डूबी हुई हो, उसे इस तरह का आरोप लगाना शोभा नहीं देता है. राजद अध्यक्ष लालू यादव द्वारा बाबा साहेब अंबेडकर की तस्वीर को अपमानित किए जाने पर पूर्व Union Minister उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जिस तरीके से लालू यादव के पैर के पास बाबा साहेब की तस्वीर रखी गई, यह जानकर हो या अनजाने में, गलती तो हुई है. ऐसे में उन्हें सार्वजनिक रूप से इसे स्वीकार कर लेना चाहिए.

पीएम मोदी के बिहार आगमन को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि उनके आने को लेकर पूरे बिहार में खुशी की लहर है. पिछली बार जब वह बिहार आए थे, तब एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था और 87,000 करोड़ का पैकेज दिया था. उन्होंने कहा कि Prime Minister जब आते हैं तो राजद और महागठबंधन के पेट में दर्द शुरू हो जाता है और बिहार के लोगों के चेहरे पर खुशी छा जाती है.

उन्होंने राजद के पीएम के दौरे पर सवाल उठाए जाने पर कहा कि Prime Minister अभी कनाडा जी7 की बैठक से दिल्ली आए हैं और फिर सीधे बिहार आएंगे. यह बिहार के प्रति उनके प्रेम को दिखाता है.

राजद नेता तेजस्वी यादव के ‘जमाई आयोग’ के गठन की मांग को लेकर भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राजद खुद पारिवारिक पार्टी है. लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी, तेज प्रताप, मीसा भारती, रोहिणी आचार्य सब तो एक ही परिवार के हैं, जो पारिवारिक पार्टी है, वह दूसरे पर क्या इल्जाम लगाएगी?

बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को अपमानित किए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि लालू यादव को इसके लिए माफी मांगनी पड़ेगी. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान देश स्वीकार नहीं करेगा.

एमएनपी/डीएससी/एबीएम