एमएसएमई की ब्रांडिंग व मार्केटिंग में यूपी ने लगाई लंबी छलांग : मुख्यमंत्री योगी

लखनऊ, 27 जून . उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि यूपी ने एमएसएमई की ब्रांडिंग, मार्केटिंग और शोकेसिंग में लंबी छलांग लगाई है. वह गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय एमएसएमई दिवस पर लोकभवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में एमएसएमई की 90 लाख से अधिक इकाइयां मौजूद हैं. 2017 में प्रदेश देश की छठे नंबर की अर्थव्यवस्था थी, जो आज दूसरे स्थान पर आ गई है. यही कारण है कि रोजगार देने के मामले में यूपी आज पहले पायदान पर है. प्रदेश की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में राज्य के एमएसएमई उद्यमियों की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूरी दुनिया में एमएसएमई अर्थव्यवस्था की रीढ़ होती है. यूपी सौभाग्यशाली है कि यहां सैकड़ों साल से स्थानीय स्तर पर हस्तशिल्पी, कारीगर अपने उत्पादों का निर्माण करते रहे हैं. लेेकिन विगत दशकों में उचित प्रोत्साहन के भाव में हमारा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम दम तोड़ रहा था.

उन्होंने कहा कि आज हम इंटरनेशनल ट्रेड शो के जरिए प्रदेश के एमएसएमई प्रोडक्ट की शोकेसिंग करने में कामयाब हुए हैं. उन्होंने बताया कि आज 20 हजार करोड़ से अधिक के ऋण की सुविधा उद्यमियों को प्राप्त होने जा रही है. इसके साथ ही रैम्प योजना के तहत बंद हो रही इकाइयों के उत्थान का काम किया गया है. इसके अलावा उद्यम को नये स्तर पर पहुंचाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए गये हैं.

प्रदेश में 90 लाख से अधिक एमएसएमई इकाई हैं. इनकी ब्रांडिंग, मार्केटिंग और शोकेसिंग में हमने लंबी छलांग लगाई है. उन्होंने बताया कि झांसी में आज उद्घाटित हुआ रानी लक्ष्मीबाई प्लेज पार्क प्रदेश का 11वां प्लेज पार्क है. निजी क्षेत्र में उद्यमियों के लिए ये प्लेज पार्क अत्यंत लाभकारी होते हैं.

विकेटी/