Lucknow, 19 जून . योगी Government ने ‘जीरो टॉलरेंस नीति’ के तहत प्रदेश में पिछले आठ वर्षों में अपराध और अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए एनकाउंटर में 234 दुर्दांत अपराधियों को मुठभेड़ में ढेर कर यमलोक पहुंचाया है. इस दौरान Police ने कुल 14,741 मुठभेड़ की कार्रवाइयां की, जिनमें 30,293 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.
एनकाउंटर की कार्रवाई में 9,202 अपराधी घायल हुए. वहीं, अपराधियों से लोहा लेते हुए 18 Policeकर्मी शहीद हो गए, जबकि 1,700 Policeकर्मी घायल हुए.
डीजीपी राजीव कृष्णा ने बताया कि प्रदेश में सबसे अधिक मुठभेड़ मेरठ जोन में दर्ज की गई, जहां Police ने 4,183 कार्रवाई की. इस कार्रवाई में 7,871 अपराधी दबोचे गए. जबकि, 2,839 अपराधी घायल हुए. वहीं, 77 कुख्यात अपराधियों को मौके पर ही मार गिराया गया. मेरठ जोन की मुठभेड़ के दौरान 2,839 अपराधी घायल हुए. इस दौरान 452 Policeकर्मी घायल हुए, जबकि अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए दो Policeकर्मी शहीद हो गए.
उन्होंने बताया कि एनकाउंटर कार्रवाई में पूरे प्रदेश में मेरठ जोन पहले स्थान पर रहा है. इसी तरह वाराणसी जोन में 1,041 मुठभेड़ हुईं, जिनमें 2,009 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि 26 अपराधियों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया. इस दौरान 605 अपराधी और 96 Policeकर्मी घायल हुए. पूरे प्रदेश में वाराणसी जोन एनकाउंटर कार्रवाई में दूसरे स्थान पर है.
एनकाउंटर कार्रवाई में पूरे प्रदेश में आगरा जोन तीसरे स्थान पर है. यहां 2,288 एनकाउंटर की कार्रवाई की गई, जिनमें 5,496 अपराधियों को दबोचा गया. इस दौरान 715 अपराधी घायल हुए, जबकि 19 अपराधी मार गिराए गए. मुठभेड़ के दौरान 56 Policeकर्मी घायल हुए.
डीजीपी ने बताया कि एनकाउंटर आंकड़ों पर नजर डालें तो Lucknow जोन में 790 मुठभेड़ के दौरान 15 दुर्दांत अपराधियों को मारा गया, वहीं प्रयागराज जोन में 506 मुठभेड़ के दौरान 10 अपराधी मारे गए. बरेली जोन में 1,962 मुठभेड़ों में 15, Kanpur जोन में 657 मुठभेड़ों में 11 और गोरखपुर जोन में 594 मुठभेड़ों में 8 अपराधियों को मारा गया. इसी तरह Lucknow कमिश्नरी में 126 मुठभेड़ों में 11, गौतमबुद्ध नगर में 1,035 मुठभेड़ों में 9, Kanpur कमिश्नरी में 221 मुठभेड़ों में 4, वाराणसी कमिश्नरी में 118 मुठभेड़ों में 7, आगरा कमिश्नरी में 426 मुठभेड़ों में 7 और प्रयागराज कमिश्नरी में 126 मुठभेड़ों में 5 अपराधियों को ढेर किया गया.
–
एसके/एबीएम