यूपी पीसीएस प्री परीक्षा संपन्न, औरैया जनपद में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

औरैया, 22 दिसंबर . यूपी पीसीएस की प्री परीक्षा रविवार को संपन्न हो गई. प्रदेश के 75 जिलों में 1,331 सेंटर बनाए गए थे. दो शिफ्टों में परीक्षा का आयोजन हुआ. यूपी के औरैया जिले में भी पुलिस के कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा को संपन्न कराया गया.

औरैया के एसपी अभिजीत आर शंकर ने को बताया, “यूपी पीसीएस प्री परीक्षा के लिए जनपद में बनाए गए केंद्रों में पुलिस की सुरक्षा सुनिश्चित की गई. पेपर लेकर आने और जाने वाली टीमों के साथ भी पुलिस लगी हुई थी. ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे, इसके लिए भी अलग से पुलिस फोर्स की तैनाती है. बस अड्डे, स्टेशन और कई प्रमुख जगहों पर विशेष तैयारी है. एग्जाम को सकुशल संपन्न कराने और लॉ एंड ऑर्डर को बनाए रखने को लेकर हमारी पूरी तैयारी रही.”

परीक्षा देकर बाहर आए अभ्यर्थियों ने भी से बात की. कानपुर से औरैया आई एक महिला अभ्यर्थी ने परीक्षा के अनुभव साझा करते हुए बताया, पेपर इजी टू मॉडरेट था. तैयारी करने वालों के लिए पेपर अच्छा आया था. जो बच्चे पेपर देंगे और जैसा उनका नंबर आएगा, वो आगे के लिए वैसे ही तैयारी करेंगे. उन्होंने बताया कि औरैया में महिला परीक्षार्थियों का सेंटर ज्यादा पड़ा है.

कानपुर की ही एक अन्य अन्य महिला परीक्षार्थी अर्चना ने बताया कि तैयारी करने वालों के लिए पेपर अच्छा था. लेकिन करंट, जीके और बजट से कोई सवाल नहीं पूछा गया.

पहली शिफ्ट के लिए परीक्षा का आयोजन सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक हुआ. वहीं दूसरी शिफ्ट के लिए 2.30 से 4.30 बजे तक सीसेट का पेपर हुआ. उच्चस्तरीय परीक्षा को देखते हुए प्रदेशभर में सतर्कता बरती गई.

एससीएच/