उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के बीच व्यापारिक रिश्तों को मजबूत करेगा यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो : मंत्री राकेश सचान

Mumbai , 25 जुलाई . उत्तर प्रदेश Government के मंत्री राकेश सचान ने कहा कि वे Maharashtra के उद्यमियों को ग्रेटर नोएडा में 25 से 29 सितंबर तक होने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में आमंत्रित करने आए हैं.

उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि इस ट्रेड शो में उत्तर प्रदेश की 96 लाख एमएसएमई इकाइयों, वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट और विश्वकर्मा सम्मान से जुड़े हस्तशिल्पियों के उत्पादों को एक मंच पर प्रदर्शित किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि यह ट्रेड शो उत्तर प्रदेश और Maharashtra के बीच व्यापारिक रिश्तों को मजबूत करेगा. पिछले संस्करणों में 5 लाख से अधिक का कारोबार हुआ था, जिसमें देश-विदेश से लोग शामिल हुए. बी2बी और बी2सी के जरिए यह आयोजन उद्यमियों को अपने उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रदर्शित करने का अवसर देता है. उन्होंने Maharashtra के उद्यमियों से अधिक से अधिक संख्या में इस ट्रेड शो में हिस्सा लेने की अपील की ताकि दोनों राज्यों के पुराने रिश्ते और मजबूत हों. उन्होंने कहा कि योगी Government का लक्ष्य उत्तर प्रदेश को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना है, और यह ट्रेड शो उस दिशा में महत्वपूर्ण कदम है.

उन्होंने Prime Minister Narendra Modi और Chief Minister योगी आदित्यनाथ की नीतियों की सराहना की. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश ने कई ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की हैं. हाल ही में हस्ताक्षरित एक समझौते से देश के युवाओं और उद्यमियों को नया विजन और अवसर मिलेंगे. उन्होंने कहा कि देश की जनता ने लगातार तीसरी बार पीएम मोदी पर भरोसा जताया है, जिसके चलते भाजपा की Government बनी. पीएम मोदी और सीएम योगी Government मिलकर युवाओं, किसानों और आम जनता के उत्थान के लिए योजनाएं बना रहे हैं. ये नीतियां और कानून आम लोगों के कल्याण के लिए हैं, जिससे जनता का भरोसा और मजबूत हुआ है.

उन्होंने Maharashtra के उद्यमियों से यूपी ट्रेड शो में हिस्सा लेकर उत्तर प्रदेश के विकास में योगदान देने की अपील की.

एसएचके/एएस