यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो : योगी सरकार में प्रदेश की प्रगति को प्रदर्शित करेगा लेजर शो

लखनऊ, 25 सितंबर . ‘यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2024’ के पांच दिवसीय आयोजन के दौरान बहुप्रतीक्षित आकर्षणों में लेजर शो भी शामिल है, जिसका शीर्षक ‘उत्तर प्रदेश – समय और प्रगति के माध्यम से एक यात्रा’ होगा.

लेजर शो का भव्य आयोजन 27 और 28 सितंबर की शाम को होगा. यह आकर्षक शो हॉल नंबर 14 और 15 के सामने खुले क्षेत्र में शाम 7 बजे शुरू होगा और दूसरे दिन भी इसका दोबारा प्रदर्शन किया जाएगा.

तकनीकी के माध्यम से इस प्रभावशाली शो के जरिए उत्तर प्रदेश के समृद्ध ऐतिहासिक और विकासात्मक माइलस्टोन को प्रदर्शित किया जाएगा. लेजर प्रोजेक्शन, लाइट और साउंड के जरिए राज्य के विकास के महत्वपूर्ण स्तरों को जीवंत करेगा.

प्रदेश की प्राचीन सांस्कृतिक विरासत से लेकर व्यापार और उद्योग में इसकी वर्तमान उपलब्धियों तक का प्रदर्शन इस शो के जरिए किया जाएगा. इस शो के जरिए दर्शक प्रगति की एक शानदार यात्रा के गवाह बनेंगे. इसमें दर्शक देखेंगे कि कैसे उत्तर प्रदेश अपनी विशिष्ट सांस्कृतिक विरासत के साथ वाणिज्य, नवाचार और आर्थिक विकास के जीवंत केंद्र के रूप में बदल गया है.

लेजर शो में राज्य के वैभवशाली अतीत को भी प्रदर्शित किया जाएगा. इसमें भारतीय सभ्यता, कला और संस्कृति में प्रदेश के शानदार योगदान को प्रदर्शित किया जाएगा. साथ ही इसके वर्तमान और भविष्य पर भी प्रकाश डाला जाएगा. इस बात पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा कि कैसे उत्तर प्रदेश आत्मनिर्भर भारत और एक जिला, एक उत्पाद (ओडीओपी) योजना जैसी राष्ट्रीय आर्थिक पहलों का नेतृत्व कर रहा है.

अत्याधुनिक दृश्यों और एक प्रभावशाली कथा के लुभावने संयोजन के साथ लेजर शो ‘यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2024’ में अवश्य देखा जाने वाला आकर्षण होगा. वहीं, आगंतुकों को उत्तर प्रदेश की अपार संभावनाओं के बारे में भी जानकारी दी जाएगी. यह ‘यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2024’ का मुख्य आकर्षण और सभी आगंतुकों के लिए एक यादगार अनुभव साबित होगा.

एससीएच/एबीएम