ग्रेटर नोएडा में ‘यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो’ का आगाज, उद्यमी बोले- ऐसे आयोजनों से मिलेगा कारोबार को बढ़ावा

ग्रेटर नोएडा, 25 सितंबर . ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में ‘यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2024’ (यूपीआईटीएस-2024) का बुधवार से आगाज हो गया है. उत्तर प्रदेश ट्रेड फेयर में देशभर के कई उद्यमियों ने हिस्सा लिया है. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन उद्यमियों को बढ़ावा देते हैं.

उद्यमी मोहित जैन ने से बातचीत में कहा कि हमारी कंपनी कोल्ड ड्रिंक और पानी पीने वाली बोतल की रीसाइक्लिंग करती है. जल्द ही देश के चार राज्यों में इससे संबंधित प्लांट लगाए जाएंगे, इनमें से एक प्लांट यूपी के फर्रुखाबाद में लगेगा. इसके अलावा ओडिशा, जम्मू और कृष्णागिरी में प्लांट लगाया जाएगा.

उन्होंने कहा कि इस तरह के इवेंट आयोजित होने से कारोबार को बढ़ावा मिलता है और उद्यमियों को भी लाभ पहुंचता है. यूपी सरकार की तरफ से भी हमें पूरा समर्थन मिल रहा है.

उद्यमी सोहेल अकबर ने बताया कि ये इवेंट हमारे जैसे उद्यमियों के लिए लाभकारी हैं, क्योंकि विदेशी मेहमान ऐसे इवेंट का हिस्सा बनते हैं, इससे हमारे प्रोडक्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने में आसानी होती है.

उद्यमी पूनम पाल ने से बातचीत में कहा कि इस इवेंट में शामिल होने का हमारा मुख्य उद्देश्य यही है कि हमें लोकल और नेशनल लेवल पर सहयोग मिल सके. हमारे जैसे कई उद्यमियों के लिए यह एक अच्छा प्लेटफॉर्म है, इससे हमारे प्रोडक्ट्स को राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाया जा सकता है.

उद्यमी गायत्री ने कहा, “हमारी कंपनी पौधों से लेदर बनाने का काम करती है, जिसे हाथ से बनाया जाता है. हमारे इस फेयर में आने का उद्देश्य है, ताकि हमारे प्रोडक्‍ट जनता तक अधिक से अधिक मात्रा में पहुंच सकें और उनको बता सकें कि यह प्रोडक्ट मेड इन इंडिया है और हमारा लक्ष्य इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाना है.”

वहीं, उद्यमी प्रगति त्रिपाठी ने उत्तर प्रदेश ट्रेड फेयर को लेकर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश सरकार ने उद्यमियों के लिए बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म स्थापित किया है. उत्तर प्रदेश ट्रेड फेयर हमारे लिए फायदेमंद साबित होगा, ऐसी हमें उम्मीद है. उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार के द्वारा उद्यमियों को प्रोत्साहन मिल रहा है, जिससे उनके कारोबार को नई दिशा मिल सकेगी.”

एफएम/