यूपी बीमारू राज्य की श्रेणी से निकला बाहर, अब हो रहा विकास : एके शर्मा

जौनपुर, 24 जनवरी . उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा शुक्रवार को जौनपुर में प्रदेश का स्थापना दिवस मनाने पहुंचे. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश अब बीमारू राज्य की श्रेणी से बाहर निकल चुका है. पिछले कुछ वर्षों में राज्य ने बहुत विकास किया है.

उन्होंने स्थापना दिवस समारोह के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि यहां प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत रही है. यह भगवान राम और कृष्ण की पावन भूमि है. गंगा, यमुना, सरस्वती का त्रिवेणी संगम और अयोध्या में भगवान राम और दशरथ का जो साम्राज्य था, उसे देखकर देवता भी ललचाते थे. ऐसा शास्त्रों और पुराणों में कहा गया है. हम इतने समृद्ध थे. लेकिन, बीच के 70-75 साल के कुशासन ने न केवल उत्तर प्रदेश, बल्कि पूरे देश को नुकसान पहुंचाया. इस दौरान उत्तर प्रदेश को ‘बीमारू राज्य’ की पहचान मिली. लेकिन, हम पीएम मोदी और सीएम योगी को धन्यवाद देंगे, जिन्होंने इस विशेषण को खत्म कराया है.

उन्होंने कहा कि आज की पीढ़ी देख रही है कि उत्तर प्रदेश कैसे विकसित हो रहा है. अब उत्तर प्रदेश सबसे ज्यादा प्रगति करने वाला, मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर, अच्छे कानून-व्यवस्था और एक अच्छे उद्योग वाले राज्य की छवि बना रहा है. इसके लिए मैं जनता के साथ-साथ अपने नेताओं को भी धन्यवाद देता हूं.

उन्होंने मिल्कीपुर उपचुनाव के सवाल पर कहा कि 22 जनवरी को अभी अयोध्या में राममंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा का एक वर्ष पूरा हुआ है. इसके लिए सभी को शुभकामनाएं देता हूं. भाजपा की सरकार के पहले अयोध्या की कितनी दुर्दशा की गई थी. यह सबको याद करना चाहिए. अयोध्या के साथ पूरे जिले का विकास हुआ है. अच्छी सड़कें, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट बने हैं. मंदिर बनने के साथ पूरे अयोध्या में नवीनता आई है. कायापलट हुआ है. इसका श्रेय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देना चाहिए.

महाकुंभ में सपा संरक्षक मुलायम सिंह की मूर्ति लगाने के मुद्दे पर मंत्री ने कहा कि महाकुंभ और संगम की अवमानना का किसी को अधिकार नहीं है. उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं को महाकुंभ को बदनाम करने के बजाय यहां आकर डुबकी लगाने की सलाह दी.

विकेटी/एबीएम