फर्रुखाबाद, 21 जनवरी . आजमगढ़ से समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव मंगलवार को जेल में बंद विधायक रमाकांत यादव से मिलने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि जैसे कि अधिकांश जिलों की दुर्दशा है और जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा हो रही है, यहां भी वही माहौल देखने को मिला.
सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने मंगलवार को जेल में बंद विधायक रमाकांत यादव से मुलाकात की.
उन्होंने जेल के बाहर पत्रकारों से कहा कि चार बार आजमगढ़ लोकसभा के सांसद, पांच बार और वर्तमान में भी फूलपुर से विधायक, इतने वरिष्ठ लीडर को जो उनकी मूलभूत जरूरत है, जो उनको प्रोटोकॉल और कैटेगरी मिलनी चाहिए, वो नहीं मिल रही है. उनकी अलग-अलग तरह की समस्याएं हैं. उनके दांत में दिक्कत है. समय से डॉक्टर उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि उनकी कुछ और भी समस्याएं हैं. खाने-पीने में भी परेशानी पैदा की जा रही है. भाजपा सरकार में जैसे अधिकांश जिलों की दुर्दशा और समाजवादी जन प्रतिनिधियों की उपेक्षा हो रही है, उसी तरह का माहौल यहां भी देखने को मिला. समाजवादियों को न्यायालय पर भरोसा है.
उन्होंने कहा कि रमाकांत यादव की अधिकांश मामलों में जमानत हो चुकी है. एक केस बाकी है. उन्हें न्यायालय से न्याय जरूर मिलेगा. उन्होंने यह भी कहा कि हिरासत में लगातार मौत हो रही है. इस मामले में यूपी देश में नंबर एक पर है. आज उत्तर प्रदेश एनकाउंटर में भी नंबर एक पर है. बुलडोजर पर सुप्रीम कोर्ट ने राहत दी है. वरना इसमें भी एक अलग तरह की नीति और अन्याय का रास्ता सरकार ने पकड़ा था.
उन्होंने कहा कि यूपी सरकार का ध्यान कानून व्यवस्था पर नहीं है. केवल विपक्षियों को कैसे सताएं, कैसे विपक्षी रुझान के मतदाताओं के साथ अन्याय और उपेक्षा करें, यही चल रहा है. उत्तर प्रदेश में लगातार फर्जी एनकाउंटर चल रहे हैं. संभल में अभी हिरासत में मौत का मामला आया है. किसी भी चीज का पुलिस के पास जवाब नहीं है. पुलिस के पास एक काम है कि समाजवादियों को कैसे उपेक्षित करें और उन पर अन्याय करें. कानून व्यवस्था खराब है. महिलाओं के साथ शोषण और अन्याय हो रहा है. यह हम नहीं एनसीआरबी के आंकड़े कह रहे हैं.
–
विकेटी/एबीएम