लखनऊ, 24 मार्च . उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के आठ साल पूरे होने पर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी इसे उत्सव के रूप में मना रही है. इस मौके पर सोमवार से विविध आयोजन शुरू हो गए हैं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि आठ साल में उत्तर प्रदेश की तस्वीर बदल चुकी है. बीमारू राज्य के तमगे से यूपी ने निजात पा ली है. यह विकसित राज्य के रूप में स्थापित हो गया है.
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सोमवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी कानून व्यवस्था के मामले मे नंबर एक है. इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर प्रति व्यक्ति की आय में वृद्धि हुई. जबकि चिकित्सा के क्षेत्र में नंबर एक राज्य बना है. हम कह सकते हैं कि आठ वर्षों में भाजपा की सरकार ने मोदी जी के मार्गदर्शन में और योगी जी नेतृत्व में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. उत्तर प्रदेश की जनता को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं.
सपा मुखिया अखिलेश यादव के आठ साल जनता बेहाल बताने पर उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी बुरी तरह डीरेल्ड है. अखिलेश को निवेदन करो कि वह सड़क पर निकलकर देखें कि गरीबों को पक्का मकान पीएम ने दिया है. हर घर जल पहुंच रहा है. चुटकी लेते हुए कहा कि टोटी से पानी जा रहा है, इसको बुरा न मानें. गांव-गांव बिजली पहुंच चुकी है. गरीब के घर में एलईडी बल्ब जल रहा है. पांच हजार की आबादी में स्थित स्वास्थ्य आरोग्य मंदिर में गरीबों को उच्च कोटि स्वास्थ्य सुविधा मिल रही है.
ब्रजेश पाठक ने कहा कि अखिलेश को दिखाएं कि 122 चीनी मिलें संचालित हो रही हैं. ग्राउंड सेरेमनी में 45 लाख करोड़ के पैकेज साइन किए हुए हैं. जबकि 15 लाख करोड़ के निवेश धरातल पर उतारे हैं, उत्पादन शुरू है. उन्हें सैमसंग की दुनिया की सबसे बड़ी फैक्ट्री यहां देखनी चाहिए. आयुष्मान योजना से 9000 करोड़ का पेमेंट यूपी ने किया है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत से गरीबों को सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में बेहतर इलाज मिल रहा है. राज्य कानून व्यवस्था पर नंबर एक है. समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में लूटपाट करने और बहु बेटी की इज्जत खतरे में डालने वाले गुंडे बदमाश आज तनाव में यूपी छोड़ गए हैं. जेल में सड़ रहे हैं. इन्हीं गुंडों लफंगों के बल पर सपा चुनाव लड़ती है, इसे लेकर अखिलेश यादव तनाव में हैं. ऐसे गुंडे यूपी छोड़ गए हैं.
ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को पत्रकार वार्ता की. इस मौके पर उन्होंने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने सरकार की ‘सेवा, सुरक्षा और सुशासन नीति’ पर जोर दिया.
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आठ साल पहले प्रदेश की अर्थव्यवस्था और इंफ्रास्ट्रक्चर की स्थिति क्या थी, यह किसी से छिपा नहीं है. आज उत्तर प्रदेश पूरी तरह से बदल रहा है.यूपी आज देश की अर्थव्यवस्था के ग्रोथ इंजन के रूप में जाना जा रहा है. हर सेक्टर में विकास हो रहा है.
–
विकेटी/