लखनऊ, 14 फरवरी . भारतीय जनाता पार्टी (भाजपा) के यूपी चुनाव प्रभारी बैजयंत पांडा ने कहा कि हम लोकसभा चुनाव की तैयारियां कर रहे हैं. देश की जनता ने तय कर लिया है कि अबकी बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत की सरकार बनेगी.
उन्होंने यूपी में 80 सीटें जीतने का दावा किया है.
बैजयंत पांडा बुधवार को लखनऊ स्थित भाजपा मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि भाजपा सभी वर्गों से प्रतिनिधित्व देने में सफल रही है. पांडा ने कहा कि भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है. मोदी की गारंटी है कि अपने तीसरे काल में वह भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएंगे. दुनिया में ऐसी कोई समस्या नहीं, जहां भारत की मदद और मोदी का नेतृत्व नहीं ढूंढा जाता है.
उन्होंने कहा कि आज दुनिया भारत की ओर उम्मीद की नजर से देखती है. मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में यूपी अपराध मुक्त हो चुका है. जनता ने जो बदलाव देखा है उसे बरकरार रखना चाहती है. रामजी की कृपा से इस बार भाजपा प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटें जीतेगी.
वहीं, राज्यसभा चुनाव के घोषित प्रत्याशियों पर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पार्टी ने राज्यसभा के चुनाव के लिए सामाजिक गुलदस्ता बनाकर पेश किया है.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि हम सब भाजपा के लाभार्थी हैं. केशव मौर्य और स्वतंत्र देव भी लाभार्थी ही हैं.
इसके पहले, भाजपा के यूपी चुनाव प्रभारी बैजयंत पांडा बुधवार सुबह लखनऊ पहुंचे. एयरपोर्ट पर उनका स्वागत प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने किया.
पांडा लखनऊ में भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक कर लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा करेंगे.
–
विकेटी/