यूपी के मुख्य सचिव ने जेवर स्थित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का लिया जायजा

ग्रेटर नोएडा, 17 जून . उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने Tuesday को जेवर स्थित निर्माणाधीन नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निरीक्षण कर परियोजना की प्रगति की समीक्षा की. इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न एजेंसियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक कर निर्माण कार्यों की स्थिति की जानकारी ली.

इस दौरान यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुणवीर सिंह, जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा, यमुना प्राधिकरण के ओएसडी और नोडल अधिकारी जेवर एयरपोर्ट शैलेंद्र कुमार भाटिया, जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के सीईओ क्रिस्टोफ श्रेलमैन, चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर किरन जैन, टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड के विनायक पाई, डीजीसीए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया सहित अन्य संबंधित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

बैठक में यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड, टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड एवं नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के अधिकारियों ने मुख्य सचिव को रनवे, टर्मिनल भवन, एसटीपी, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, कार्गो सुविधाओं सहित अन्य बुनियादी ढांचे की प्रगति से अवगत कराया. मुख्य सचिव ने सभी संबंधित एजेंसियों को निर्देशित किया कि एयरपोर्ट के शेष निर्माण कार्यों को निर्धारित समयसीमा के भीतर पूर्ण किया जाए.

उन्होंने कहा कि यह परियोजना राज्य Government की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है.

मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि एयरपोर्ट परियोजना की नियमित समीक्षा सुनिश्चित की जाए और निर्माण की गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता न किया जाए. जेवर एयरपोर्ट प्रदेश की अर्थव्यवस्था को गति देने के साथ-साथ युवाओं के लिए रोजगार एवं व्यापार के नए अवसर सृजित करेगा.

बैठक के बाद मुख्य सचिव ने एटीसी टावर बिल्डिंग, टर्मिनल भवन, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट एवं अन्य निर्माणाधीन स्थलों का स्थलीय निरीक्षण भी किया. मुख्य सचिव ने बंकापुर में स्थित नाले के विकास कार्यों का भी स्थलीय निरीक्षण किया. उन्होंने निरीक्षण के दौरान सिंचाई विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर से निकलने वाली ड्रेन को इसी से जोड़ा जाएगा, इसलिए चौड़ीकरण, साफ-सफाई एवं पुलिया निर्माण के कार्य में तेजी लाते हुए समय से गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए.

पीकेटी/पीएसके/एबीएम