कन्नौज, 6 सितंबर . Samajwadi Party (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व Chief Minister अखिलेश यादव Saturday को कन्नौज के ठठिया गांव पहुंचे. उन्होंने बिजली करंट से मृत संविदा बिजली कर्मी ब्रजेश राठौर के परिवार से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की. इस दौरान उन्होंने सरकार से मृतक के भाई को सरकारी नौकरी देने की मांग की.
अखिलेश यादव ने बिजली विभाग की लापरवाही को ब्रजेश की मौत का कारण बताया और कहा कि सरकार ने पीड़ित परिवार के साथ अन्याय किया. उन्होंने परिवार को पार्टी की ओर से 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की और योगी सरकार से मृतक की पत्नी व भाई को नौकरी देने की मांग की.
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने पुलिस को इस कदर असंवेदनशील बना दिया है कि लोग वर्दी देखकर डरने और छिपने लगते हैं. उन्होंने पीड़ित परिवार और अज्ञात लोगों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग की. उन्होंने कहा, “यह सोती हुई सरकार गरीबों को न्याय नहीं दे सकती.” उन्होंने आश्वासन दिया कि सपा की सरकार बनने पर पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद दी जाएगी.
अखिलेश ने भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय द्वारा Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर कथित वोट चोरी मुद्दे से जुड़े ‘एक्स’ पर वीडियो शेयर करने को लेकर निशाना साधा. उन्होंने मालवीय की पोस्ट पर तंज कसते हुए कहा, “उनकी शक्ल देखो, उनके ट्वीट पर क्या कहना.”
बता दें कि अखिलेश यादव तय समय से एक घंटे देरी से ठठिया पहुंचे. वहां उन्होंने परिवार से बंद कमरे में बातचीत की. इस दौरान उन्होंने पुलिस पर परिवार के साथ मारपीट और रिश्तेदारों पर झूठे मुकदमे दर्ज करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि यह मामला विधानसभा में उठाया जाएगा.
कन्नौज में इस घटना ने सियासी हलचल बढ़ा दी है. सपा इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाने की तैयारी में है. प्रदेश की मुख्य विपक्षी Samajwadi Party ने दोषी अधिकारियों और पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.
–
एससीएच/जीकेटी