अहमदाबाद (Ahmedabad) . कड़ाके की ठंड के बीच राज्य के कई जिलों में बेमौसमी बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक दक्षिण गुजरात (Gujarat) के नवसारी में बेमौसमी बारिश हो रही है. रविवार (Sunday) की देर रात पंचमहल जिले में बारिश हुई थी. इसके अलावा बनासकांठा, साबरकांठा, अरवल्ली और भरुच के आसमान में काले काले बादलों के जमावडे ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है.
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान राज्य में बेमौसमी बारिश का अनुमान है. वेस्टर्न डिस्टर्बन्स के कारण महीसागर, दाहोद, पंचमहल, छोटा उदेपुर जिले के कई इलाकों में बेमौसमी बारिश होने की संभावना है. इस बीच सोनगढ, व्यारा, मेघरज, पिसाल, इपलोडा और रेलावाडा में हो रही बेमौसमी बारिश से किसान अपनी फसलों को लेकर चिंतित हैं. उसके बाद अगले पांच दिन सौराष्ट्र और कच्छ में जबर्दस्त ठंड़ होगी. कच्छ के रेगिस्तान के निकट के शहरों और गांवों समेत सौराष्ट्र के पोरबंदर, राजकोट (Rajkot) और सुरेन्द्रनगर में शीतलहर कहर बरपाएगी. राज्य में ठंड का जोर बढ़ने से अगले पांच दिनों के दौरान तापमान का पारा 2 से 3 डिग्री घट सकता है. इस बीच केशोद में न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री पर पहुंच गया है. जबकि नलिया में 6.7 डिग्री, अहमदाबाद (Ahmedabad) में 10 डिग्री, वडोदरा (Vadodara)में 16.5 डिग्री, सूरत (Surat) में 16.3 डिग्री, राजकोट (Rajkot) में 9 डिग्री, गांधीनगर (Gandhinagar) में 9 डिग्री, पोरबंदर में 8.6 डिग्री और जामनगर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री दर्ज हुआ. मौसम विभाग के मुताबिक 10 जनवरी को फिर एक बार राज्य में मौसम करवट लेगा और बेमौसमी बारिश होगी. 11, 12 और 13 जनवरी को राज्य में बेमौसमी बारिश की संभावना है. 14 जनवरी से राज्य में ठंड को जोर बढ़ेगा और 17 से 20 जनवरी के दौरान उत्तरी पर्वतीय इलाकों में