Wednesday , 29 March 2023

रेगिस्तान में लगातार दूसरे दिन बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि:तेज हवा और बारिश ने किसानों की फसलों को किया जमींदोज

बाड़मेर . बाड़मेर में भगवान किसानों से रूठ गया. बीते चार दिनों में लगातार तीसरे दिन बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की रबी की फसलों को चौपट कर दिया है. मंगलवार को शिव व बायतु इलाके में तेज हवा के साथ बारिश होने के साथ-साथ कई जगहों पर ओले भी गिरे है.

शिव उपखंड के भियाड़ व उसके आसपास के गांवों मे शाम को अचानक मौसम बदल गया और आसमान में काले बादल छा गए. तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई. इससे किसानों की पकी पकाई फसलें जमीदोंज हो गई. मौसम विभाग कल भी बारिश होने की उम्मीद जता रहा है.

बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से किसानों की फसल खराब, किसानों को सरकार से आस.

दरअसल, शनिवार को शुरू हुई बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि का दौर एक दिन छोड़कर लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा. होली के दिन सोमवार को धोरीमन्ना, गुड़ामालानी, चौहटन, धनाऊ, सेड़वा इलाके में कई तेज बारिश कई ओलावृष्टि हुई. वहीं मंगलवार धुलड़ी के दिन शिव इलाके के भीयाड़, कानासर, काश्मीर, रामदेरिया सहित कई गांवो में तेज हवा के साथ बारिश तो कई अलोवृष्टि हुई है. किसान बारिश के आगे बेबस नजर आए और आखों के सामने पकी फसलें जमींदोज हो गई है. तेज बारिश व ओलावृष्टि इलाके में 70-80 फीसदी नुकसान की आंशका जताई जा रही है.

किसानों का कहना है कि मंगलवार को अचानक दोपहर के समय मौसम बदल गया और तेज हवा के साथ बारिश हुई है. कई इलाकों में ओलावृष्टि भी हुई है. वहीं बाड़मेर, शिव इलाके में आमसान में बिजली चमकने लगी. किसानों का कहना है कि भगवान तो हमसे रूठ गया है. अब उम्मीद सरकार से रही है. सरकार जल्द गिरदावरी करवाकर स्पेशल पैकेज की घोषणा करें.

मौसम विभाग आगामी 24 घंटो तक बाड़मेर जिले और आसपास के इलाके मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जना और आकाशीय बिजली के साथ बूंदाबांदी और हल्की बारिश की होने की संभावना जता रहा है. कई इलाके में तेज हवाएं के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है.

Check Also

जिले में नहीं हुए तारबंदी योजना के टारगेट पूरे:एक लाख 92 हजार में से एक लाख दस हजार मीटर हुई तारबंदी

सवाईमाधोपुर जिले में तारबंदी योजना के टारगेट पूरे नहीं हो सके है. जिले को एक …