1 रुपये में अनलिमिटेड कॉल, रोजाना 2GB डेटा और 100 SMS: BSNL ने लॉन्च किया दमदार दिवाली ऑफर, 4G नेटवर्क के साथ बड़ा धमाका

New Delhi, 16 अक्टूबर. Governmentी दूरसंचार कंपनी BSNL ने अपने यूजर्स के लिए इस दिवाली पर शानदार ऑफर पेश किया है. BSNL के देशभर में 4G नेटवर्क लॉन्च के बाद कंपनी पहली बार इतना खास ऑफर लेकर आई है. अब केवल 1 रुपये में अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना 2GB डेटा और 100 SMS प्रतिदिन की सुविधा दी जा रही है. यह ऑफर नए यूजर्स के लिए लागू है और इसके तहत कंपनी फ्री सिम कार्ड भी दे रही है.

BSNL

15 नवंबर तक मिलेगा ऑफर का लाभ
कंपनी ने इस ऑफर को सीमित अवधि के लिए पेश किया है. यह 15 अक्टूबर से 15 नवंबर 2025 तक मान्य रहेगा. इस दौरान जो भी यूजर BSNL नेटवर्क से जुड़ना चाहते हैं, वे केवल 1 रुपये देकर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. यूजर्स को 30 दिनों तक अनलिमिटेड कॉल, रोजाना 2GB हाई-स्पीड डेटा और 100 SMS की सुविधा मिलेगी. इसके बाद वे अपनी पसंद का कोई भी रिचार्ज प्लान चुनकर सर्विस जारी रख सकते हैं.

BSNL 4G नेटवर्क के साथ दिवाली बोनांजा
BSNL ने इस ऑफर को “दिवाली बोनांजा” नाम दिया है. इससे पहले कंपनी ने स्वतंत्रता दिवस पर भी एक विशेष ऑफर लॉन्च किया था, लेकिन तब उसका 4G नेटवर्क देशभर में शुरू नहीं हुआ था. अब BSNL ने करीब 98 हजार टावरों के साथ अपने 4G नेटवर्क की सेवाएं शुरू कर दी हैं. अगर आपके इलाके में BSNL 4G कवरेज उपलब्ध है, तो आप इस ऑफर के जरिए BSNL नेटवर्क से जुड़ सकते हैं.

नंबर पोर्ट करने वालों के लिए क्या है स्थिति?
हालांकि BSNL ने फिलहाल यह स्पष्ट नहीं किया है कि नंबर पोर्ट करने वाले यूजर्स को इस ऑफर का लाभ मिलेगा या नहीं. यह योजना मुख्य रूप से नए ग्राहकों को ध्यान में रखकर लाई गई है. फिर भी, यदि कोई यूजर पहली बार BSNL नेटवर्क से जुड़ता है, तो उसे इस ऑफर का फायदा मिलने की पूरी संभावना है.

गौरतलब है कि हाल के महीनों में BSNL ने आक्रामक तरीके से कई आकर्षक प्लान लॉन्च किए हैं. TRAI के आंकड़ों के अनुसार, BSNL ने नए यूजर्स जोड़ने में Airtel को भी पीछे छोड़ दिया है. कंपनी आने वाले महीनों में 5G सेवाओं के रोलआउट की तैयारी में भी जुटी हुई है.

Leave a Comment