राजस्थान: राष्ट्रीय एकता दिवस पर डीडवाना जिला मुख्यालय पर एकता मार्च का आयोजन

डीडवाना, 31 अक्टूबर . Rajasthan के डीडवाना जिला मुख्यालय पर India के लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर एकता मार्च का आयोजन किया गया. जिला कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर मार्च को रवाना किया.

सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर जिला मुख्यालय पर Friday सुबह पंडित दीनदयाल सर्किल राजकीय बांगड़ जिला अस्पताल चौराहा से पंडित बच्छराज स्कूल तक एकता मार्च का आयोजन हुआ. Police प्रशासन के अधिकारियों और जवानों की ओर से रन फॉर यूनिटी में स्कूली बच्चों और प्रशासनिक कर्मचारियों ने दौड़ लगाई.

इस अवसर पर विद्यार्थियों और नागरिकों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ली और वल्लभ भाई पटेल के छायाचित्र पर पुष्पमाला चढ़ाकर उन्हें नमन करते हुए याद किया.

जिला कलेक्टर डॉ. महेंद्र खडगावत ने कहा, “सबसे बड़ी बात है हिंदुस्तान को जिन्होंने एकीकरण किया, 562 रियासतों को एक करके हिंदुस्तान इन्होंने बनाया है. सरदार वल्लभभाई पटेल को लोह पुरुष भी कहा जाता है.”

उन्होंने बच्चों को बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा Ahmedabad में बनी हुई है. सबसे बड़ी प्रतिमा स्टैचू ऑफ यूनिटी है. उनकी प्रतिमा हर जगह दिखाई नहीं देती, लेकिन उनका नाम हर जगह दिखाई देता है क्योंकि उनका कार्य ऐसा है कि जब तक हिंदुस्तान रहेगा, सरदार वल्लभभाई पटेल का नाम रहेगा.

डॉ. महेंद्र खडगावत ने कहा कि हर हिंदुस्तानी उन्हें याद करता है और जो हिंदुस्तान के बारे में जानता है और हिंदुस्तान में रहता है या हिंदुस्तान से बाहर रहता, वह हमेशा सरदार वल्लभभाई पटेल को आदर के साथ नमन करेगा. उन्होंने बहुत सारी ऐसी सभाएं की हैं, जहां हिंदुस्तान के बड़े पद पर रहते हुए किसी भी सभा में बड़ी सुरक्षा के साथ चले जाते थे.

उन्होंने कहा कि जब तक हिंदुस्तान रहेगा सरदार वल्लभभाई पटेल का नाम रहेगा. जहां उनका विरोध होता था, उनके उदबोधन के बाद में वही लोग उनकी जय जयकार करते थे. उनका आशीर्वाद जो हिंदुस्तान को मिला वह बहुत मिला, उन्हीं के कारण हमारा हिंदुस्तान एक है एवं अखंड हिंदुस्तान रहेगा.

एकता मार्च में अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहन लाल खटनावलिया, Police उप अधीक्षक हिमांशु शर्मा, डीएसपी धरम पूनिया सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी, अधिकारी Policeकर्मी एवं नागरिक उपस्थित रहे.

एसएके/वीसी