एकता मार्च: सीएम भूपेंद्र पटेल 9 नवंबर को जूनागढ़ से राज्यव्यापी पदयात्रा का करेंगे शुभारंभ

गांधीनगर, 8 नवंबर . Gujarat के Chief Minister भूपेंद्र पटेल Sunday को जूनागढ़ से एकता मार्च के तहत राज्यव्यापी पदयात्रा शुरू करेंगे. Prime Minister Narendra Modi की प्रेरणा से मनाई जा रही सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर राज्य Government के खेल, युवा एवं सांस्कृतिक गतिविधियां विभाग और जूनागढ़ जिला प्रशासन द्वारा एकता मार्च का आयोजन किया गया है.

बता दें कि 9 नवंबर, 1947 को जूनागढ़ नवाबी शासन से स्वतंत्र होकर India में विलीन हुआ था, जिसे जूनागढ़ मुक्ति दिवस के रूप में मनाया जाता है. सरदार वल्लभभाई पटेल के महत्वपूर्ण योगदान के कारण जूनागढ़ के India में विलय के इस यादगार दिन पर इस वर्ष उनकी 150वीं जयंती के अवसर पर एकता मार्च के अंतर्गत पदयात्रा का आयोजन विशेष महत्व रखता है.

Chief Minister भूपेंद्र पटेल Sunday सुबह 7 बजे इस पदयात्रा का शुभारंभ करेंगे. इस अवसर पर जूनागढ़ जिला प्रभारी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. प्रद्युम्नभाई वाजा, जिला सह-प्रभारी, विधि राज्य मंत्री कौशिक भाई वेकारिया और जूनागढ़ के महापौर धर्मेश पोशिया सहित विधायक एवं पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे.

इस पदयात्रा में समाज के सभी वर्ग, महाविद्यालयीन विद्यार्थी, एनसीसी, एनएसएस, माई India स्वयंसेवक, सहकारिता, विभिन्न Political दल, औद्योगिक संगठन, वाणिज्यिक संगठन, धार्मिक संगठन, स्थानीय संत, प्रभावशाली व्यक्ति, पूर्व सैनिक एवं परिवार, खिलाड़ी, प्रगतिशील किसान, प्रबुद्ध नागरिक, श्रमिक, सामाजिक संगठन, स्थानीय स्वशासन संस्थाओं के पदाधिकारी, स्वयं सहायता समूह एवं बड़ी संख्या में नागरिक भाग लेंगे तथा आत्मनिर्भर India की शपथ लेंगे.

बता दें कि इससे पहले Chief Minister भूपेंद्र पटेल ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, India के पूर्व उप Prime Minister, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, ‘India रत्न’ लालकृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. ​एक कुशल राजनेता, प्रबुद्ध लोकसेवक और संगठनकर्ता के रूप में राष्ट्र को समर्पित आपका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायक है. ईश्वर आपको उत्तम स्वास्थ्य और लंबी आयु प्रदान करें, यही प्रार्थना है.”

एसके/डीकेपी