यूपी पुलिस-प्रशासन की अनोखी पहल, मेरठ-मुजफ्फरनगर में बांटा संगम का जल

मेरठ/मुजफ्फरनगर, 3 मार्च . प्रयागराज में महाकुंभ का मेला भले ही समाप्त हो गया हो, लेकिन आस्थावान लोगों के लिए यूपी पुलिस संगम के पवित्र जल का वितरण कर रही है. इसी क्रम में सोमवार को पश्चिमी यूपी के मेरठ और मुजफ्फरनगर में लोगों को संगम का जल वितरित किया गया.

मेरठ के एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र कुमार ने बताया कि हमारे फायर टेंडर की गाड़ी महाकुंभ मेले में गई थी. वहां से ड्यूटी खत्म होने के बाद फायर टेंडर 2,100 लीटर जल लेकर मेरठ पुलिस लाइन पहुंची है. गाड़ी को मंदिर के सामने रखा गया, जो पुलिस कर्मी या उनके परिवार किसी कारणवश महाकुंभ में नहीं जा सके, उनके लिए जल लाया गया. यहां से सभी श्रद्धालु पवित्र जल लेकर जा रहे हैं. अभी चार गाड़ी और आनी हैं. उन्हें जनपद के प्रमुख स्थान विशेष रूप से औघड़ नाथ मंदिर में रखा जाएगा. जल को कॉलोनियों के पास भी उपलब्ध कराया जाएगा.

मुजफ्फरनगर में भी संगम का पवित्र गंगाजल का वितरण पुलिस लाइन स्थित मंदिर और शिव चौक पर किया गया. पुलिस परिवारों की महिलाएं गंगाजल पाकर विशेष रूप से प्रसन्न दिखीं. शिव चौक पर गंगाजल प्राप्त करने के लिए बड़ी संख्या में लोग इकट्‌ठा हुए. इस दौरान सभी ने एक साथ खड़े होकर जयकारा भी लगाया.

मुजफ्फरनगर के निवासियों ने घर-घर गंगाजल पहुंचाने की इस अनोखी पहल के लिए पुलिस प्रशासन की सराहना की और जल के लिए सभी का धन्यवाद भी दिया.

प्रयागराज में 45 दिनों तक चले महाकुंभ का समापन हो गया है. सरकारी अनुमान के अनुसार इस दौरान 66 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई है. महाकुंभ नहीं आ पाने वालों को सरकार की तरफ से उनके जिले में संगम का जल पहुंचाया जा रहा है. इसके लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां संगम का जल लेकर जिलों के लिए निकल रही हैं.

विकेटी/एबीएम